सेवा भारती सिरसा ने एक और बाल संस्कार केन्द्र (Bal Sanskar Kendra) का शुभारंभ पीर बस्ती मोहल्ला थेहड़ मोहल्ले में सत्यनारायण रोहतक वाले बाल संस्कार केन्द्र के नाम से औपचारिक रूप से गायत्री मंत्र के उच्चारण एवं हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हरीश शर्मा जिला सेवा प्रमुख सिरसा द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके प्रारंभ किया।
अश्वनी शर्मा एडवोकेट नगर समाजिक आयाम प्रमुख सेवा भारती सिरसा ने उपस्थित मेहमानों का परिचय करवाया। इस मौके पर नीतू अग्रवाल, मदन अग्रवाल तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं कल्याण मंत्र के साथ किया गया। (Bal Sanskar Kendra)