सिरसा।(सतीश बंसल) शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में चल रहा सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (Faculty Development Program) वीरवार को संपन्न हो गया। 1 मार्च से 9 मार्च तक चले इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्रशासक डा. एसबी आंनद व गर्वनिंग बॉडी के सदस्य राम कृष्ण बजाज के संरक्षण और आईक्यूएसी सैल व शोध एवं विकास समिति के तत्वाधन में आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्या डा. दिलावर सिंह इन्सां ने की। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में तकनीक का प्रयोग समय की आवश्यकता है। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज तकनीकी शिक्षा पर काम कर रहा है. और छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पड़े – Sirsa:- नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में निर्माण कार्य जोरों पर|
सात दिन तक चले (Faculty Development Program) प्रोग्राम को एसोसिएट अंशु उप्पल, डा. गुलाब सिंह, डा. प्रदीप कुमार व डा. संजीव टुटेजा ने भी संबोधित किया। प्रोग्राम के अंतिम दिन डा. पंकज मिश्रा ने शिक्षा से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में तकनीक के साथ मानवता का समावेश ही भारतीय पहचान है। नवाचार द्वारा नई विधाओं का प्रयोग करना चाहिए। नवाचार को आत्मसात करके ही प्रगति कर सकते हैं। तकनीक की जानकारी विद्यार्थी, शिक्षक और समाज के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में मंच का संचालन राहुल ग्रोवर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व दूसरे महाविद्यालयों से आए शिक्षक मौजूद रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?