सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में चल रहे (Seven day NSS Camp) सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प का आज समापन हो गया। कैम्प का समापन कॉलेज प्राचार्या डॉ. रजनी बाला और एनएसएस प्रभारी संदीप सिंह के द्वारा किया गया। जबकि मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर सुरेश कुमार ने किया। समापन अवसर पर स्वयं सेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गीत,कविता,नृत्य, शेयरों-शायरी व चुटकलों के द्वारा मंनोरंजन किया। सात दिवसीय शिविर में बेस्ट स्वयं सेवक का पुरस्कार बीएड प्रथम वर्ष की रेखा को दिया गया। जबकि बीएड की सुमन, पूजा, शालिनी को शत प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार मिला।
वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएड की रेणू शर्मा ने हासिल किया। समापन समारोह पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. रजनी बाला राष्ट्रीय स्वयं सेवक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वयं सेवकों ने बड़ी लगन,मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन से कार्य किया। आप भविष्य में भी सामाजिक भलाई कार्यों में हमेशा बढ़- चढ़कर भाग ले और बिना किसी स्वार्थ के समाज में अपना योगदान देते रहे। (Seven day NSS Camp) कैंप के पहले दिन स्वयं सेवकों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढ़ाणी सावनपुरा व निर्माणधीन धर्मशाला और आस पास के स्थानों पर साफ -सफाई की। दूसरे दिन ढ़ाणी सावनपुरा में नशा मुक्ति व तीसरे दिन कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कैंप चौथे दिन कॉलेज सभागार में तपेदिक रोग जागरूकता दिवस मनाया गया। (Seven day NSS Camp) इसके पश्चात पांचवें दिन सत्य, अंहिसा के पुजारी महात्मा गांधी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता और साक्षरता अभियान भी चलाया गया। छह दिन स्वयं सेवकों की परेड व योग के आसन करवाए गए और कैम्प के अंतिम दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी सावन पुरा के विद्यार्थियों को ड्राइंग और हस्तलेखन प्रतियोगिता करवाई गई।