सिरसा: 11 मार्च: राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह के संरक्षण व एनएसएस (NSS) प्रभारी डा. जीत राम शर्मा के संयोजन में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सफ़लतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन सत्र में भाई कन्हैया आश्रम, सिरसा के संचालक प्रख्यात समाजसेवी पद्मश्री गुरविंदर सिंह व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के एनएसएस (NSS) समन्वयक डा. रोहताश ने विशिष्ट अतिथियों के तौर पर शिरक़त की व समापन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह, एनएसएस (NSS) प्रभारी डा. जीत राम शर्मा व वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य डा. हरविंदर सिंह पर आधारित अध्यक्षमंडल ने की। पांच एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डा. राम कुमार, डा. इंदिरा जाखड़, डा. मंजू बाला, डा. रमेश सोनी व डा. संदीप कुमार के दिशानिर्देशन में संपन्न हुए इस सत्र का संचालन डा. इंदिरा जाखड़ ने किया। (NSS)
ये भी पड़े – बीते दो माह के दौरान करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद,विभिन्न मामलों में मोस्ट Wanted सहित 50 वांछित भगोड़े काबू ।
एनएसएस (NSS) गीत की प्रस्तुति के साथ शरू हुए शिविर के सातवें दिन के प्रथम सत्र में साईबर सैल, सिरसा के साइबर क्राईम विशेषज्ञ एएसआई बब्बू सिंह के साईबर क्राईम के प्रति सजगता विषय पर वर्तमान परिवेश में अति-अनिवार्य, ज्ञानवर्धक एवं भावपूर्ण व्याख्यान की प्रस्तुति दी। उन्होंने एंड्रायड फोन, गूगल, फेसबुक, इंस्टा, वट्सएप, सिम इत्यादि के सुरक्षापूर्वक प्रयोग व संचालन विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। दूसरे सत्र में केएल थिएटर, सिरसा के प्रख्यात निर्देशक एवं रंगकर्मी कर्ण लढा के निर्देशन में ‘रबड़ी’ नाटक का मंचन किया गया। आदर्श समाजसेवी अहिल्याबाई होलकर के जीवनवृत्तांत पर आधारित यह नाटक उपस्थिजन हेतु अत्यंत प्रेरणाप्रद रहा। समापन सत्र में शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डा. जीत राम शर्मा ने कहा कि इस शिविर के दौरान चलाए गए स्वच्छता अभियान, विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यानों व आयोजित सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में स्वयंसेवियों ने उत्साहवर्धक सहभागिता दर्ज़ करवाते हुए अपनी समाजसेवी भावना का प्रमाण प्रस्तुत किया है। (NSS)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर एनएसएस (NSS)के हरियाणा राज्य संपर्क अधिकारी डा. दिनेश ने ऑनलाइन माध्यम से शिविर के सफ़ल आयोजन हेतु आयोजकों व स्वयंसेवियों को मुबारकबाद प्रदान की। समापन सत्र में शिविर में सहभागिता दर्ज़ करवा रहे तीन सौ स्वयंसेवियों को प्रमाणपत्र वितरित करने के उपरान्त पद्मश्री गुरविंदर सिंह ने उपस्थितजन का आह्वान किया कि वह समाज में अपने विचरण व अपने रोजमर्रा के क्रियाकलापों से शब्द के सही मायनों में अपने समाजसेवी होने का प्रमाण प्रस्तुत करें। इस अवसर पर विवि एनएसएस (NSS) समन्वयक डा. रोहताश ने सभी स्वयंसेवियों को मुबारकबाद देते हुए एनएसएस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत करवाया और एनएसएस (NSS) की सामाजिक व शैक्षणिक सार्थकता और प्रासंगिकता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने इस सफ़ल शिविर के आयोजन हेतु आयोजकों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए स्वयंसेवियों को मुबारकबाद प्रदान की। उन्होंने एनएसएस का ध्वजावरोहण कर इसे आयोजकों को सौंपते हुए शिविर के संपन्न होने की विधिवत घोषणा की। समापन सत्र में संस्कार भारती, सिरसा के प्रदेश अध्यक्ष ओम बहल, विभागाध्यक्ष मंजू मानव, जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा, सदस्य राजेंद्र शर्मा के अलावा समाजसेवी संदीप, राजेंद्र सिंह सीनियर, राजेंद्र सिंह जूनियर, हरप्रीत कौर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई। (NSS)