सिरसा, 22 जुलाई।(सतीश बंसल) श्रावण मास में शिव चालीसा का पाठ करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती हैं जिससे भय, तनाव और दु:खों से छुटकारा मिलता हैं तथा व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने कोर्ट कालोनी में शिवरात्रि महोत्सव पर जरूरतमंद महिलाओं को पांच सिलाई मशीन वितरित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म में भगवान शिव को सर्वोच्च शक्ति के रूप में जाना गया हैं और वे अपने भक्तों के थोड़े से भक्ति-भाव से ही प्रसन्न होकर उन्हें आर्शीवाद देते हैं। इसलिए भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि ये सिलाई मशीनें ईश्वर चंद सोनी एवं स्वामी रमेश साहुवाला के सहयोग से बांटी गई तथा ईश्वर चंद सोनी को लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा उनके विषेश सहयोग देने के लिए गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कशमीर कम्बोज, विजय कुमार गोयल, संदीप कुमार, पवन कुमार, रविन्द्र, अमर साहुवाला, रीतुन साहुवाला, वासुदेव, नीलम, पारूल, रीना, पायल एवं भावना उपस्थित थे।
ये भी पड़े-राष्ट्रीय ध्वज दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया