सिरसा| (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा में (Annual Exam Result) बृहस्पतिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां ने की। इस अवसर पर प्री नर्सरी से 9वीं व 11वीं कक्षा की छात्राओं का वार्षिक परिणाम जारी किया गया। इसके अलावा स्कूल द्वारा बच्चों के जनरल नॉलेज ज्ञान में वृद्धि करने के लिए लिए जा रहे टच हाइट कंपटीशन का फाइनल परिणाम भी घोषित किया गया।
ये भी पड़े – स्वर्णकार संघ जिला सिरसा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित|
टच हाइट कंपटीशन के विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट व ट्राफी तथा कक्षाओं में प्रथम रहने वाली छात्राओं को ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। (Annual Exam Result) प्री नर्सरी में रहमत, सहजीत अल्फाज, कुलवंत, गुरनूर,अमूल्या, ऐशरीत व गुरनीश ने संयुक्त रूप 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। नर्सरी में सेजल, सानवी, हिमानी, अरलीन ने शत-प्रतिशत अंकों के साथ अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में सजदा वर्मा, रूपेंद्र, सीरत, एरिका, पहली कक्षा में नूरेन, मनमीत और चक्षिता ने पहला स्थान प्राप्त किया।
दूसरी कक्षा में दिलजोत कौर, दृष्टि, तीसरी कक्षा में रूही, गुरअंशमीत, चौथी कक्षा में गुररहमत व सिमरन, 5वीं में बलैसी व अनन्या प्रथम स्थान पर रही हैै। इसी प्रकार कक्षा छठी में विधि, गिनिका व सुखअंश ने पहला स्थान प्राप्त किया है। 7वीं में पलक सोनी व प्लेयर विंग में कर्मदीप ने पहला स्थान हासिल किया। 8वीं में कृतिका व प्लेयर विंग में जिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9वीं में वंदिता प्रथम व प्लेयर विंग में नूपुर व सुमेधा प्रथम रही है। कक्षा 11वीं में कल्पना प्रथम रही। वहीं प्लेयर विंग में संजना प्रथम रही। (Annual Exam Result) कॉमर्स संकाय में नवदीप तथा नॉन मेडिकल व मेडिकल संकाय में तृप्ति प्रथम रही है। वीरवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ विद्यालय द्वारा शुरू किए गए टच हाइट ऐप के माध्यम से हुए ऑफ लाइन परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस परीक्षा में कक्षा छठीं से लेकर आठवीं तक की 335 व प्लेयर विंग की 119, नौवीं और दसवीं के 284, 11वीं व 12वीं के मेडिकल व नॉन मेडिकल के 112, 11वीं आट्र्स व कॉमर्स के 116 और 12वीं आट्र्स व कॉमर्स के 101 बच्चों ने भाग लिया। यानी 1067 बच्चों ने भाग लिया। (Annual Exam Result) जिसमें आठवीं कक्षा की एलिश ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी कक्षा की उज्जवल व जसप्रीत ने 99 प्रतिशत व कक्षा छठीं की ट्वीजल, कक्षा सातवीं की करमदीप कौर, आठवीं की तनीषा, 11वीं नॉन मेडिकल की जसप्रीत व पलक ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए है। प्रतियोगिता में प्रथम रही छात्रा को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को 3100 रुपए व तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को 2100-2100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन आशीर्वाद से हर साल की तरह इस बार भी शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। इसके साथ ही टच हाइट का परिणाम भी जारी किया गया है। जिसकी विजेता छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। डा. शीला पूनिया इन्सां, प्रधानाचार्या शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा।