सिरसा।(सतीश बंसल) ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कदम बढ़ाते हुए शाह सतनाम जी (Shah Satnam Ji) स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से ब्लॉक कंवरपुरा के गांव शेरपुरा में शनिवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से विभिन्न बीमारियों से संबंधित 170 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां भी दी गई। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में लगए गए इस कैंप का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, जिला परिषद जोन नंबर 14 से पार्षद राकेश सिंवर, उपस्थित चिकित्सकों व ब्लॉक कमेटी के जिम्मेदारों ने डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर किया गया। कैंप में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल से डा. संदीप भादू, डा. नैंसी, डा. विक्रमजीत नैन के अलावा मोहन लाल, राजेंद्र सिंह, संजय मोंगा, जय सिंह सहित पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया। कैंप के लिए महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए। कैंप में ब्लॉक कल्याण नगर के सेवादारों ने भरपूर सहयोग दिया।
ये भी पड़े-RKP School स्कूल में 197वें मासिक राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र की ओर से लगाए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन शिविरों से लोगों को घर द्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। इसलिए संस्था बधाई की पात्र है। वहीं जिला परिषद जोन नंबर 14 से पार्षद राकेश सिंवर ने भी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा हमेशा से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तैयार रहता है। इस मौके पर ब्लॉक कल्याण नगर के ब्लॉक प्रेमी सेवक मा. सतीश इन्सां, 15 मैंबर जसमेर इन्सां, अमन इन्सां, राजकुमार इन्सां, अश्वनी इन्सां, राहुल इन्सां, राजेश इन्सां, कंवरपुरा के ब्लॉक प्रेमी सेवक राजकुमार इन्सां, शेरपुरा के प्रेमी सेवक लाल चंद इन्सां,15 मैंबर अमन इन्सां, हंसराज इन्सां, आत्माराम इन्सां, देवीलाल इन्सां, डिंग मंडी से दयाराम इन्सां, रमेश इन्सां, संजीव इन्सां, नरेश इन्सां, शोभा इन्सां, रवीना इन्सां, मुकेश इन्सां, कैरांवाली से प्रेमी सेवक अनिल इन्सां, 15 मैंबर राजेश इन्सां, सुनील इन्सां, कंवरपुरा प्रेमी सेवक रामकुमार इन्सां सहित अन्य सेवादारों ने इस दौरान सेवा कार्य में सहयोग किया। (Shah Satnam Ji)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर उपस्थितजनों को जानकारी देते हुए डॉ. संदीप भादू ने कहा कि लोगों में शुगर व घुटनों में दर्द की शिकायतें अधिक मिल रही हैं। जिसका मुख्य कारण गेहूं की हाईब्रिड किस्म में स्टार्च की सरंचना बदलना है। इसलिए अकेला गेहूं का आटा इस्तेमाल की बजाय उसमें जौ, चना, मक्का का आटा अवश्य मिक्स करें। साथ ही बीमारियों से बचने के लिए अपने घरों व खेत में बोई हुई सब्जी का ही अधिकत्तर इस्तेमाल करें और उनमें भी पेस्टीसाइड का प्रयोग न करें। इसके अलावा धूम्रपान न करने की अपील की गई। (Shah Satnam Ji)