नई दिल्ली। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड की पॉप्यूलर स्टारकिड हैं। सुहाना इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनके साथ इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। बीती रात दोनों साथ में एक रेस्ट्रॉन्ट के बाहर स्पॉट किए गए। इनके साथ अमिताभ बच्चन की बेटी और अगस्त्या की मां श्वेता बच्चन भी नजर आईं। इस स्पेशल डिनर के लिए सुहाना ने स्टाइलिश कैजुअल लुक चुना।
सुहाना खान, श्वेता बच्चन और अगस्त्या नंदा का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक तीनों साथ में डिनर डेट के लिए निकले थे। श्वेता बच्चन और अगस्त्या के साथ डिनर पर सुहाना कॉम्फी लुक में नजर आईं, ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू वाइड लेग जीन्स पहने सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मुंबई में कोरोना गाइडलाइनस को फॉलो करते हुए तीनों मास्क लगाए नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी की भीड़ में श्वेता बच्चन, सुहाना का हाथ पकड़े उन्हें उनके कार तक छोड़ने जाती हैं, इसके बाद अगस्त्य खुद कार में जाने से पहले मां का हाथ पकड़ उन्हें भीड़ से बचाते हुए कार में बैठाते हैं। वीडियो में तीनों की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है, जिसकी फैंस तारीफ भी कर रहे हैं।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘मुझे श्वेता बच्चन का यह स्वीट और प्यारा जेस्टर पसंद आया उन्होंने जैसे सुहाना का हाथ पकड़ा हुआ है।’ एक और यूजर ने कहा, ‘सुहाना और श्वेता बेहद प्यारे लग रहे हैं।’
बता दें कि सुहाना खान की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं और यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म फेमस ‘आर्चीज’ कॉमिक्स का हिंदी अडेप्टेशन हैं। सुहाना और अगस्त्य के साथ इस फिल्म से श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म का म्यूजिकल टीजर रिलीज किया गया था।