सिरसा। (सतीश बंसल) इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh) ने कहा है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह व प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने 18 जून को सिरसा की अनाजमंडी में धारा 144 लगी होने के बावजूद रैली की थी जिस पर हाईकोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि धारा 144 के तहत उस क्षेत्र में भीड़ एकत्र नहीं की जा सकती जबकि अमित शाह व मनोहर लाल ने अनाजमंडी में भीड़ एकत्र की जो कानून का उल्लंघन है।
वे आज परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार के तहत सिरसा के जनता भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। अभय सिंह ने कहा कि अमित शाह की रैली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से अनाजमंडी क्षेत्र में धारा 144 लगाई थी। अब सवाल उठता है कि जब प्रशासन ने अनाजमंडी क्षेत्र में धारा 144 लगाई थी तो फिर वहां रैली कैसे की गई? साफ है कि यह तो सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है।
इस पर हाईकोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए। चौटाला ने कहा कि रैली में देश के गृहमंत्री और प्रदेश के सीएम आए थे। सिरसा जिले के लोगों ने सोचा था कि रैली में उन्हें कोई बड़ी सौगात मिलेगी, लेकिन कुछ नहीं मिला। लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। (Abhay Singh) अमित शाह ने तो सिर्फ लिखा हुआ भाषण ही पढक़र सुनाया। कोई नई बात नहीं कही। कोई घोषणा नहीं की गई।
ये भी पड़े – आढ़ती एसोसिएशन ने पगड़ी पहनाकर किया अभय सिंह का स्वागत|
चौटाला ने कहा कि रैली के मंच से गृहमंत्री अमित शाह व सीएम मनोहर लाल ने सिरसा जिले में बिक रहे नशे का जिक्र किया, मगर कितनी विचित्र बात है कि जिले में नशा बिकवाने वाले उनकी बगल में बैठे हुए थे। अमित शाह ने उनके घर जलपान किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार नशा पर रोक लगाने के प्रति कितनी संजीदा है। जब सरकार के मंत्री ही नशा बेचने वालों को अपनी गाड़ी में बैठाते हैं तो नशा पर अंकुश कैसे लगेगा। अभय सिंह ने कहा कि शाह की रैली के दौरान सरपंचों, किसान नेताओं व विपक्ष के नेताओं को नजरबंद करना लोकतंत्र की हत्या है।
लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने व विरोध का अधिकार है। चौटाला ने कहा कि सीएम ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी महिला सरपंच द्वारा नशा का मुद्दा उठाने पर उन्हें अपमानित किया था जबकि महिला की बात को सुनना चाहिए था, लेकिन सीएम ने किसी की नहीं सुनी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि महिला सरपंच नैना झोरड़ को इनेलो में शामिल किया गया है। (Abhay Singh) युवा नेता गोकुल सेतिया को शहर की जिम्मेदारी दी गई है। पहले भी उन्होंने साथ मिलकर काम किया था और भविष्य में भी मिलकर काम करेंगे। अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो अपने कार्यकत्र्ताओं को पूरा मान सम्मान देती है।
उन्होंने कहा कि अपने कार्यकत्र्ताओं की बदौलत ही आज इनेलो पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है और इनेलो के प्रति लोगों का बड़ा झुकाव भी हुआ है। उन्होंने कहा कि असल में प्रदेश के लोग इस तानाशाही और झूठ की राजनीति करने वाली सरकारों से तंग आ चुके हैं। उनकी यात्रा का 55वें विधानसभा क्षेत्र में पहुंंची है। इस दौरान उन्होंने देखा है कि आज समूचा प्रदेश बुनियादी सुविधाओं को तरस रहा है। लोग अपने हक अधिकार को लेकर परेशान हैं और बड़ी शर्म की बात तो ये है कि जब ये लोग अपने अधिकारों की बात करते हैं तो सरकार उन पर लाठियां बरसाती हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अकेले सिरसा जिला की करें तो उन्हें इस बात का बेहद दुख है कि सिरसा से कोई बिजली मंत्री है, कोई बड़े पदों पर है और कोई डिप्टी सी.एम. तक बने हुए हैं, बावजूद इसके सिरसा सुविधाओं को तरस रहा है। (Abhay Singh) उन्होंने कहा कि लोग बुरी तरह से इस सरकार से आहत हैं और अब इसमें कोई दोराय नहीं है कि अगली सरकार इनेलो की बनेगी। सरकार आने के बाद जहां प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जाएगा तो वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। 50 प्रतिशत टिकट युवाओं को दी जाएंगी क्योंकि युवा ही उनकी शक्ति हैं।
इस मौके पर उनके साथ गोकुल सेतिया, कश्मीर सिंह करीवाला, सुनैना चौटाला, कृष्णा फौगाट सहित अन्य नेता थे। अभय सिंह चौटाला की पद यात्रा आज सिरसा शहर में रही जिसका दर्जनों स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। पदयात्रा आज सुबह डबवाली रोड स्थित अभय सिंह के आवास से आरंभ हुई। वहां से शुरू होकर यात्रा आरंभ होकर अरोड़वंश चौक पर पहुंची। वहां पर अरूट महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा आढ़तियों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
उसके बाद जनता भवन में गोकुल सेतिया द्वारा स्वागत समारोह किया गया। वहां से पदयात्रा जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक,परशुराम चौक, सुरखाब चौक, महाराणा प्रताप चौक, किसान चौक होते हुए गांव वेदवाला में प्र्रवेश किया। (Abhay Singh) यात्रा के दौरान सिरसा शहर में सभी चौक-चौराहों पर यात्रा का स्वागत किया गया। अभय सिंह ने सभी महापुरुषों व धार्मिक प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। शहर में बड़ी संख्या में यात्रा के स्वागत के लिए होर्डिंग व बैनर लगाए गए हैं।