सिरसा। (सतीश बंसल) ज्येष्ठ मास की अमावस्या के अवसर पर नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन (Shani Jayanti) शनिदेव मंदिर में शनि जयंती समारोह आयोजित किया गया। श्री शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शनि जयंती का यह उत्सव मंदिर के नव निर्माण को समर्पित होगा।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 8th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 8 मई 2023
श्री शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव व चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि 19 व 20 मई को मंदिर में शनि जयंती समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भगवान शनिदेव का पूजन, हवन, तेल अभिषेक व भंडारा आयोजित किया जाएगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि 245 वर्ष पुराने ऐतिहासिक शनिदेव मंदिर का क्षेत्रवासियों के सहयोग से नवनिर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दूसरे चरण में मंदिर के सत्संग पंडाल का निर्माण हो रहा है। (Shani Jayanti) इस निर्माण कार्य में श्रद्धालु यथा संभव सहयोग कर सकते हैं।