कटनी, 15.9.2025: 1857 की क्रांति के प्रणेता अमर सपूत राजा शंकर शाह और कुँवर रघुनाथ शाह की स्मृति में शौर्य दिवस समारोह और सामाजिक समानता एवं भाईचारा सम्मेलन का आयोजन 18 सितंबर 2025 को मंगल भवन, ढीमरखेड़ा, जिला कटनी में किया जा रहा है। यह आयोजन ऐतिहासिक बलिदान को याद करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर बी सिंह पटेल (राष्ट्रीय महासचिव, अपना दल (एस)) होंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में श्री अशोक विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, कटनी) और इंजी. श्री सत्यप्रकाश कुरील (राष्ट्रीय अध्यक्ष, एस.सी.एस.टी मंच, अपना दल (एस)) अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव रोहित चंदेल समेत कई पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी सम्मलित होंगे।
विज्ञापन-Leading Production House for Ad shoot/Film Shoot
आयोजन समिति में डॉ. बीके पटेल, सुभाष पटेल, ऋषिराम पटेल, संतराम पटेल, विजय चौधरी, सुरेश कोल, अतुल चौधरी, ओमकार चौधरी, इन्द्रजीत लोधी, जितेंद्र पटेल, जगदीश पटेल, महेंद्र लोधी, रामाधार पटेल और प्रकाश पटेल शामिल हैं। यह समारोह न केवल 1857 की क्रांति के नायकों को श्रद्धांजलि देने का अवसर होगा, बल्कि सामाजिक समानता और भाईचारे को मजबूत करने का भी एक मंच प्रदान करेगा। आयोजकों ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।*
विज्ञापन-Live With Ayurveda