सिरसा। (सतीश बंसल) कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा (SC) कि कांग्रेस सदैव विकास की पक्षधर रही है और यही वजह है कि सत्तासीन न होने के बावजूद वे अपने विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकासयोजनाओं को सिरे चढ़ाकर आमजन को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं। वे शनिवार को अपनेविधानसभा क्षेत्र के तहत आते गांव वैदवाला में लाखों की लागत से निर्मित एससी चौपाल के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पड़े – आम आदमी पार्टी की ओर से लघुसचिवालय में दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे डॉ. अशोक तंवर|
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में सदैव शहरी तर्ज पर ग्रामीण विकास है और इसी दिशा में वे तथा उनकी पार्टी कार्य कर रही है। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने स्कूल के अपग्रेडेशन में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी और अब एससी चौपाल के निर्माण से गांव के लोगों को यहां परस्पर बैठकर एक दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि विकास की कड़ी में ही शीघ्र ही हुडा सेक्टर से वैदवाला को जाने वाली पीडब्लयू रोड को निर्मित किया जाएगा क्योंकि इसके टेंडर हो चुके हैं और लोगों को बहुत जल्द इसकी सुविधा भी मिलेगी। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी विधायक शीशपाल केहरवाला द्वारा उनके गांव में करवाए गए विकास कार्यों के लिए उनका तहदिल से आभार जताया। (SC) कार्यक्रम के दौरान गांव के सरपंच दीप सिंह, जिला पार्षद कर्मजीत कौर, पंचायतीराज के जेई देवेंद्र बंसल, ब्लॉक मेंबर प्रतिनिधि भूपेंद्र वैदवाला, रमेश वैदवाला, संतलाल, प्रकाश सिंह, सोहनलाल, स्वर्ण गिल, तेजपाल गिल, कश्मीर चंद, जगतार थिंद व डॉ. मलूक सिंह आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे।