सिरसा, 17 जुलाई।(सतीश बंसल)। हर वर्ष की तरह इस बार भी सिरसा के शिव चौक का 43वां स्थापना दिवस 3 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा।इस आशय का फैसला गत दिवस शिव चौक प्रबंधक कमेटी की आयोजित एक बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान राकेश खुंगर ने की।प्रधान राकेश खुंगर ने बताया कि बैठक में स्थापना दिवस को लेकर सभी सदस्यों से चर्र्चा की गई और सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन करके सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई है। लंगर कमेटी का अध्यक्ष राजकुमार धमीजा को बनाया गया है जबकि उनके सहयोगी के रूप में प्रवीण वधवा होंगे।
ये भी पड़े-हिम्मत, मोहब्बत और इंसाफ की कहानी
उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को शाम सवा छह बजे भगवान शिव का आरती होगी। सवा सात बजे नेहरू पार्क स्थित रामा क्लब के प्रांगण में ज्योत प्रचंड की जाएगी। ज्योत प्रचंड के साथ ही प्रसिद्ध भजन गायक कृष्ण भुटानी बाबा भोलेनाथ का अपनी मधुर आवाज में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। रा
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
त 9 बजे से भगवान भोलेनाथ का लंगर-भंडारा आरंभ होगा। उन्होंने शहर के सभी धर्मप्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में पधारकर बाबा का आशीर्वाद लेने का आह्वान किया है। बैठक में प्रधान के साथ राहुल खुंगर, शुभम खुंगर, राजकुमार धमीजा, महावीर शर्मा, अमित खुंगर, ओमप्रकाश लुणा, गुलशन वधवा, राजू जसूजा, सुरेश अनेजा, रमेश अनेजा, नरेश बब्बर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।




