सिरसा। (सतीश बंसल) शहर में मुख्य रूप से एशिया की सबसे बड़ी (Waterlogging) अनाज मंडी को सिरसा से जोडऩे वाले अति व्यस्त जनता भवन रोड में थोड़ी सी बरसात में जलभराव से बुरा हाल हो जाता है। जलभराव की समस्या से यहां के दुकानदार व राहगिर लंबे समय से परेशान हैं, लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। अधिकारियों की लापरवाही ने यहां के बाशिंदों की टेंशन को और बढ़ा दिया है।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 6th July 2023 | आज का राशि फल दिनांक 6 जुलाई 2023
आज सुबह जनता भवन रोड पर बरसाती पानी रुकने को लेकर लखविंद्र सिंह औलख ने पब्लिक हैल्थ के सहायक अभियंता कपिल देव से बात की तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद वाले इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन जब इसके बारे में नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक से बात हुई तो उन्होंने कहा कि (Waterlogging) हमारे पास इस रोड का अभी तक कोई काम नहीं है, ना ही कोई प्रपोजल है। पानी निकलवाने के लिए जब एसडीओ पब्लिक हैल्थ रूपराम से बात की तो उन्होंने कहा की लेबर काम करेगी, मैंने खुद थोड़ी करना है।
बड़ी मशीनें लंबे समय से खराब चल रही हैं, जो छोटी मशीन है, वह भी अब कई दिनों से खराब है। इसलिए हमारे पास कोई साधन नहीं है। अब जनता भवन निवासी अपनी समस्या कहां लेकर जाएं, क्योंकि सभी अधिकारी बरसाती पानी निकालने की बजाए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जनता भवन निवासियों की समस्या हल करने की बजाय अधिकारी उनके साथ दुव्र्यवहार कर रहे हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बुधवार को सुबह हुई बारिश के बाद जनता भवन रोड पर जलभराव होने के बाद शाम को जनता भवन रोड पर स्थित दुकानदारों ने बीकेई अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख के नेतृत्व में दुकानदारों ने जलभराव को लेकर संबंधित विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए इस समस्या का स्थाई हल निकालने की मांग की। (Waterlogging) इस मौके पर विकास कालड़ा, रमेश बब्बर, संदीप सहारण, दीपक मदान, राज कुमार बब्बर, मदन लाल गुंबर, जगत ग्रोवर, गुलशन भाटिया, भगवान दास सिंगला, अक्षय मैहता सहित जनता भवन रोड के दुकानदार मौजूद रहे।