Honesty – कहा जाता है कि पैसे में बड़ी ताकत है और बड़े से बड़े इंसान का ईमान पैसे के आगे डांवाडोल हो जाता है, लेकिन समाज में अनेक ऐसे उदाहरण देखने व सुनने को मिलते हंै, जब हजारों तो क्या लाखों मिलने के बाद भी व्यक्तियों का ईमान नहीं डगडगमाया। इसी कड़ी में गांव फरवाई कला निवासी महेंद्र सिंह स्वामी को शहर के हुड्डा सेक्टर-20 पार्ट 3, 1621 नंबर मकान के आसपास रास्ते में एक पर्स गिरा मिला। पर्स में करीब ग्यारह हजार रुपए, जरूरी कागजात व एक इकतीस हजार रुपए का चैक था।
ये भी पड़े– हरियाणा पुलिस में सिलिंग प्लान (Sealing Plan) अभियान का उद्देश्य अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसना
महेंद्र सिंह स्वामी ने किसी तरह तलाश करते हुए पर्स के मालिक हिसार निवासी भूप सिंह का पता लगाकर उससे संपर्क किया और निशानी बताकर पर्स ले जाने को कहा। पर्स मिलने की सूचना पाकर पर्स के मालिक भूप सिंह का भी कोई ठिकाना नहीं रहा। वह तुरंत महेंद्र स्वामी के घर पहुंच गया और पहचान बताई। महेंद्र स्वामी ने गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उसे पर्स सही सलामत लौटा दिया। गणमान्य लोगों ने महेंद्र स्वामी की ईमानदारी की प्रशंसा की और अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की बात कही। (Honesty)