Shri Bhagwat Katha- सिरसा। (सतीश बंसल) चतरगढ़पट्टी स्थित उत्तराखंड धर्मशाला में बद्रीनाथ मंदिर के पवित्र प्रांगण में उत्तराखंड सभा की ओर से श्री भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस कथा में समाजसेवी बलवंत शैली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मातृशक्ति व मंदिर का आशीर्वाद प्राप्त किया। बलवंत शैली के साथ रिटायर सब इंस्पेक्टर राजकुमार, विनीत अरोड़ा मौजूद थे।
ये भी पड़े -पूर्व सीएम के ओएसडी डॉक्टर केवी सिंह का कार्यकर्ताओं (Workers) ने किया स्वागत
इस अवसर पर बलवंत शैली ने कहा कि सिरसा धर्म नगरी है और सिरसा के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि यहां भागवत कथाएं (Shri Bhagwat Katha) होती हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हर इंसान किसी न किसी कष्ट से जूझ रहा है तो ऐसे में भागवत कथा में आने के बाद उसका उचित मार्गदर्शन होता है और सभी कष्ट भगवान हर लेते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी भक्तों को भागवत कथा में सह परिवार अपने हाजरी लगानी चाहिए। उत्तराखंड सभा के प्रधान आनंद रावत, दीप सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?