सिरसा।।(सतीश बंसल) नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मन्दिर (Shri Shyam temple) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 7 सितम्बर को बडी धूमधाम से मनाया जाएगा। मन्दिर के संरक्षक डा. चांदरत्न शर्मा ने बताया की कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मन्दिर भवन में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे दिल्ली से सुश्री सोनी सिस्टर्स बाबा का पावन शब्दों में गुणगान करेगी व सरगम म्यूजिकल ग्रुप सिरसा वाले संगीत देंगे।
ये भी पड़े –सेक्टर 1 कॉलेज में साक्षरता सप्ताह (Literacy Week ) का शुभारंभ
इस उपलक्ष्य में मन्दिर भवन में भव्य लाईटिंग व पुष्प सज्जावट की जाएगी। श्री श्याम प्रभू का अलौकिक श्रृंगार कलकता के पुष्पों द्वार किया जायेगा। रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्म पर भव्य आरती की जाएगी व भोग लगाकर प्रसाद वितरण व अभिषेक का चरणामृत वितरण भी किया जाएगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मन्दिर के संरक्षक डा. चांदरत्न शर्मा ने सभी भक्तों से आहवान किया है की मन्दिर प्रांगण में पहुंचकर बाबा का आर्शीवाद ग्रहण करें व अपने जीवन को श्याममय बनाये। (Shri Shyam temple)