श्री अग्रवाल पार्क सिरसा में श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट सिरसा द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम (Shri Ram) भगवान की भव्य बाल स्वरूप 31 फुट की प्रतिमा का नींव पत्थर रखा गया। इसके साथ ही श्री श्याम भंडारा संघ ट्रस्ट सिरसा द्वारा खाटूश्याम में फ़ागुन मेले के उपलक्ष्य में लगने वाले विशाल भंडारे को भी रवाना किया गया। इस मौके पर उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल सिंगला, महंत श्री सुंदराई नाथ ( डेरा बाबा सरसाईनाथ), युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान गौरव गोयल, अनिल सराफ प्रधान अग्रोहा विकास ट्रस्ट सिरसा, समाजसेवी दीपक मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता, जेपी गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप मेंं शिरकत की।
श्री अग्रवाल पार्क व श्री श्याम भंडारा संघ ट्रस्ट के प्रधान पुरूषोतम गोयल ने बताया कि श्री श्याम भंडारा संघ ट्रस्ट सिरसा द्वारा पिछले 20 वर्षों से फ़ागुन मेले पर तोरण गेट खाटूश्याम में भंडारे का आयोजन किया है। हर साल सिरसा से लगभग 200 सेवादारों के साथ व खाटूजी में बाबा की कृपा से भंडारे का आयोजन कर रहे है। यह भंडारा 7 दिन तक 24 घंटे चलता रहता है। इसके साथ ही मेडिकल कैंप भी रहता है। उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल सिंगला ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य की बात है कि सिरसा में श्री अग्रवाल पार्क ट्स्र्ट द्वारा श्री अग्रवाल पार्क में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान की भव्य प्रतिमा लगाई जा रही है।
जिसका नीव पत्थर आज रखा गया है यह प्रतिमा अयोध्या में मौजूद भगवान श्री राम (Shri Ram) के बालस्वरूप की प्रतिमा सिरसा में लगेगी जिससे सिरसवासियो को भगवान श्री राम के दर्शन सिरसा में ही हो जायेगे। श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट सिरसा के सचिव आकाश चाचाण ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुनील सोनी, मनोज सिंगला, मनोज शर्मा, कीर्ति गर्ग, घनश्याम मित्तल, राम किशन गोयल, संजय गर्ग, प्रवीण महिपाल, प्रवीण गोयल, सुनील जिंदल, हर्ष मदोरिया सहित श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट व श्री श्याम भंडारा संघ ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी, पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।