राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिरसा संपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन विचार गोष्ठी राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के टैगोर भवन में आयोजित की गई । इस गोष्टी के मुख्य वक्ता विजय कुमार प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व डा. सुरेंद्र मल्होत्रा जिला संघचालक थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश सतनाली व राज कुमार नगर संघचालक मंच पर उपस्थित रहे। गोष्ठी के मुख्य वक्ता विजय ने बताया कि लगभग 500 वर्षों बाद भगवान श्री राम (Shri Ram Ji) जिनका अयोध्या में जन्म हुआ और अयोध्या में ही जन्म स्थान पर कोई मंदिर नहीं था, कोई घर नहीं था और तमाम सारी प्रक्रिया को पार करते हुए अब भगवान श्री रामचंद्र अपने बड़े आनंदपूर्वक अपने नवीन घर रूपी मंदिर में रहने जा रहे हैं, उस खुशी के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।ये भी पड़े– अग्रवाल पार्क ट्रस्ट में सामुहिक विवाह (Mass Marriage) कार्यक्रम आयोजित
प्रांत प्रचारक विजय ने बताया कि कल्पना करके देखें कि आज प्रत्येक भारतवासी के दिल में क्या चल रहा है, सभी के दिल में केवल और केवल राम मंदिर को लेकर उत्साह है। सब भारतवासियों को इस समय 22 जनवरी को होने वाले उत्सव का इंतजार है। सब अपने घरों में दिवाली बनाएंगे, मिठाई बांटेंगे, एक-दूसरे को बधाई देंगे। उन्होंने कहा कि इतनी प्रसन्नता हमें अपने घर के प्रवेश की नहीं होती, जितनी 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन की है। प्रांत प्रचारक ने विस्तार से बताया कि राम मंदिर से आज आर्थिक तंत्र को मजबूत करते हुए अयोध्या का कैसा विकास होना शुरू हो चुका है, अयोध्या के अंदर विश्व का सबसे बड़ा संस्कृति केंद्र बनने जा रहा है, एयरपोर्ट बन चुका है। एयरपोर्ट का नाम भी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर किया गया है, अयोध्या के अंदर बहुत बड़ा रेलवे स्टेशन बन चुका है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि अयोध्या के अंदर लगभग 160 साइट ऐसी हैं, जिस पर प्राइवेट लोगों ने बोला है कि हम यहां होटल बनाना चाहते हैं हमें अनुमति दी जाए। रोज न जाने कितने हजारों-लाखों लोग दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे प्रतिदिन हजारों करोड़ का व्यवसाय हमारे अयोध्या में होगा। यह सब अर्थव्यवस्था को गति देने का काम कर रहे हैं। यह सब भारत देश को अर्थव्यवस्था की दृष्टि से पांचवीं से तीसरी महाशक्ति की ओर ले कर जायेगा। भगवान श्री राम मंदिर बन रहा है, इस बात का हमें आनंद है, इस बात का हमें गौरव है। इस बात का हमें स्वाभिमान है। (Shri Ram Ji)
भगवान श्री राम मंदिर को लेकर अब हम राष्ट्र मंदिर के निर्माण की तरफ चल रहे हैं। भगवान श्री राम जी के गुणगान गाते हुए राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर की तरफ बढ़ रहे हैं। सुरेश सतनाली ने कहा कि राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर के निर्माण की तरफ है। देश के संविधान में राम राज्य के शब्द का उल्लेख है, इसलिए राम मंदिर व राष्ट्र मंदिर के इस ऐतिहासिक दिन पर आप जिला वासियों को बधाई।
इस मौके पर सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, जगतार जिला कार्यवाह, सी ए कमल जिला प्रचारक, विजय कुमार सह नगर कार्यवाह, संजीव कुमार विभाग संपर्क प्रमुख, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मालिक, डा. राजेश कुमार रजिस्ट्रार, पूर्व चेयरपर्सन महिला विकास निगम रेणु शर्मा, विभाग संयोजक धर्म जागरण दिनेश सिंघानिया, पूर्व जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री अमन चोपड़ा, जीएस मान, भीम सैन शर्मा, राधा कृष्ण अध्यापक, अनाज मंडी प्रधान मनोहर मेहता, उप प्रधान दीपक कुमार, डा. गौतम कुमार, प्रो. दिलबाग सिंह सीडीएलयू, प्रो. डीपी वार्ने, श्याम बजाज, कपिल सोनी एडवोकेट, हनुमान कुंडू, चंद्र शेखर मेहता, दिव्य जागृति संस्थान से सुरेश, राजेश, योगेश, मुकेश मेहता, आप पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र देसूजोधा, ब्रह्मकुमारी से राम निवास, रमेश गोयल एडवोकेट, राजकुमार, सुरेश वत्स, राजेश, रमेश, पूर्व पार्षद सुमन शर्मा, डा. विनोद जांगड़ा उपस्थित थे। (Shri Ram Ji)