जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी गतिविधिया बढ़ती जा रही हैं. (SIA Raid) जिस कारण जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों और मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को प्रदेश की जांच एजेंसी SIA ने श्रीनगर के अलावा दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ,अनंतनाग और शोपियां में आतंकियों व अलगाववादियों से जुड़े करीब आठ लोगों के ठिकाने पर छापेमारी शुरू की गई है। यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग, हथियारों की तस्करी और टारगेट किलिंग से संबंधित पहले से दर्ज एक मामले के सिलसिले में की गई है। जांच एजेंसी एसआईए ने आठ ठिकानों को खंगाला और आतंकी साजिश या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच की।
सरजन बरकती के घर हुई छापेमारी
शोपियां के रेबन जेनपोरा में एसआईए की टीम ने सरजन अहमद वागे उर्फ बरकती उर्फ सरजन बरकती के घर में भी छापा डाला है। सरजन बरकती वर्ष 2016 के हिंसक प्रदर्शनों के दौरान खूब सुर्खियों में रहा था। (SIA Raid) कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी के कट्टर समर्थकों और जमात ए इस्लामी के नामी कार्यकर्ताओं में शामिल सरजन बरकती ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में हिंसक प्रदर्शनों के आयोजन में अहम भूमिका निभाई थी। उसे आजादी चाचा कहते थे। वह जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल में बंद भी रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राष्ट्र विरोधी हिंसक रैलियां कराता था बरकती
दक्षिण कश्मीर में जिला शोपियां में जेनपोरा का रहने वाला सरजन बरकती प्रतिबंधित जमाते इस्लामी का एक अहम सदस्य है। वह कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस से जुड़ा हुआ था। वर्ष 2016 में आतंकी बुरहान की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर में विशेषकर शोपियां, कुलगाम और पुलवामा के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्र विरोधी हिंसक रैलियों और पत्थरबाजी में उसने अहम भूमिका निभाई थी। (SIA Raid) उसे आजादी चाचा कहा जाता था। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
गौरतलब है कि घाटी में लगातार आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षाबलों और पुलिस की कार्रवाई जारी है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बैठक करके पाकिस्तानी साजिश के खिलाफ अधिकारियों को अवगत कराया था। (SIA Raid) अब इसी साजिश को नाकाम करने में जांच एजेंसियां जुट गई हैं और साथ ही आतंकी गतिविधियों पर भी नज़र रखेगी जांच एजेंसी|