प्राइवेट बसों को परमिट जारी करने के विरोध में सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों द्वारा दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign) चलाया गया है। राज्य प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा राज्य कमेटी के आह्वान पर 26 व 27 अक्टूबर दो दिवसीय सिरसा डिपो में सरकार द्वारा अपने चहेते रिश्तेदारों को 265 मार्गों पर हजारों प्राइवेट बसें देने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान की अध्यक्षता राज्य प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर, प्रधान रिछपाल सिंह संधू, प्रधान मोहन सिंह सहारण, प्रधान सीता सिंह, चमन लाल स्वामी, भीम सिंह चक्कां ने की।
ये भी पड़े– Haryana Uday कार्यक्रम के तहत यातायात थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को रोड़ सेफ्टी बारे जागरुक किया
चाहर व कर्मचारी नेता ने बताया कि पूंजीपतियों हितैषी पॉलिसी के विरोध में प्रदेश के सभी बस स्टैंडों पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदेश की जनता को बताया जा रहा है कि आपकी सस्ती व सुरक्षित सरकारी परिवहन सेवा को सरकार निजी हाथों में देकर अपने चहेतों को लाभ देना चाहती है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट बस परमिट धारक आम जनता को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को किस प्रकार से दे रहे हैं। यह किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। अगर सरकार द्वारा इस पॉलिसी के तहत प्राइवेट बस परमिट दिए गए तो छात्र-छात्राओं व आम जनता को जो सुविधाएं सरकारी बसों में मिल रही हैं, उन सुविधाओं से भविष्य में वंचित रहना पड़ेगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके बाद भी अगर समय रहते सरकार द्वारा निजीकरण पर रोक नहीं लगी और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, परिचालक व लिपिक को 35400 का वेतनमान देने, रोडवेज विभाग में 10000 बसें शामिल करने, बकाया बोनस देने, कच्चे चालकों को पक्का करने, ऑनलाइन तबादला नीति को रद्द करने, चालकों को हैवी ग्रेड पे दिया जाए, डिपो स्तर पर सहायक, लेखाकार, जूनियर ऑडिटर के पदों को बढ़ाया जाए, कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान देने, वर्ष 1992 से 2002 तक विभिन्न भर्तियों के जरिए भर्ती हुए चालकों को नियुक्ति तिथि से नियमित मान कर पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांगों पर गौर नहीं किया तो 26 नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। इसके अलावा 28 दिसंबर को राज्य व्यापी रोडवेज की हड़ताल में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। इस मौके पर सांझा मोर्चा के पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह निरानियां, प्रवीण कुमार, सतपाल सिंह, शेर सिंह खोड, सतपाल सिंह रानियां, निर्दोष कुमार कुलडिय़ा, शैलेंद्र कुमार रानियां, लादूराम व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। (Signature Campaign)