सिख (Sikh) कौम के महान जरनैल बाबा जस्सा सिंह रामगढिय़ा की 300वीं जन्म शताब्दी के समापन पर सिरसा में महान शताब्दी गुरमत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहेब ज्ञानी रघुबीर सिंह व शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के मुखी सिंह साहेब बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़ी ने विशेष रूप से शामिल होकर कौम के नाम अपना संदेश दिया। जत्थेदार रघबीर सिंह ने कहा कि सिख कौम को अपने महान जरनैलों के जीवन से प्रेरणा लेकर अमृत छक कर गुरु वाले बनना चाहिए। बाबा बलबीर सिंह ने जहां बाबा जस्सा सिंह रामगढिय़ा का शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के साथ संबंधों के बारे में अनेक ऐतिहासिक तथ्य बताये, वहीं उन्होंने इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह, साहिबजादा बाबा फतह सिंह, जस्सा सिंह रामगढिय़ा व अन्य सिख जरनैलों के प्राचीन शस्त्रों के दर्शन भी करवाये।
इन समागमों के लिए विशेष रूप से गठित बाबा जस्सा सिंह रामगढिय़ा जन्म शताब्दी कमेटी, इंटरनेशनल सिख फोरम व शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मुख्य भूमिका निभाते हुए विगत वर्ष दिल्ली व करनाल में बड़े गुरमत शताब्दी समागमों के साथ शताब्दी को शुरुआत की थी, जिसका समापन सिरसा में बाबा जगतार सिंह कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहेब के मार्गदर्शन एवम् सहयोग से आयोजित किया गया। वैश्विक स्तर पर मनाये जा रहे शताब्दी समापन समारोह में विगत दिवस श्री गुरु ग्रंथ साहेब की छत्र छाया व पंज प्यारों की अगुवाई में निकाले गये खालसा फ़तह मार्च में घोड़ों व हाथियों पर सवार होकर शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल व गुरु नानक दल मढिय़ां के निहंग सिंहों ने पुरातन समय की परमप्राओं के अनुसार मोहल्ला निकाला व देर रात को 18वीं सदी के सिख इतिहास पर लाइट एंड साउंड ड्रामा कौम दा योद्धा का मंचन भी किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वहीं गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में आयोजित शताब्दी गुरमत समारोह में श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई गुरप्रीत सिंह, पटियाला से पंथ प्रसिद्ध रागी भाई जसकरण सिंह, विश्व स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाने वाले इतिहासकार व वक्ता भाई सुखप्रीत सिंह उधोके ने संगत को गुरुबानी कीर्तन व इतिहास से जोड़ा। हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के धर्म प्रचार के चेयरमेन जत्थेदार बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की व बाबा जस्सा सिंह रामगढिय़ा की शूरवीरता के बारे में जानकारी दी। (Sikh)
समागम में बाबा मनमोहन सिंह बारण वाले, बाबा जोगा सिंह नानकसर, बाबा साहब सिंह मढिय़ां वाले, बाबा नरिंदर सिंह कार सेवा, शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के चेयरमेन सुरिंदर सिंह वैदवाला, सचिव मनजीत सिंह चावला, गुरमेज सिंह सिरसा, इंटरनेशनल सिख फोरम के महा सचिव प्रीतपाल सिंह पन्नू, इंटरनेशनल सिख फोरम के जिला प्रधान पंजाब सिंह, सचिव परमजीत सिंह बेदी, उप प्रधान जतिन्दर सिंह डिम्पल, निफा के प्रदेश सचिव दलबीर सिंह सहित हजारों की तादाद में सिख संगत शामिल हुई। समागम में फ्री मेडिकल कैम्पए रक्त दान शिविर भी लगाया गया व अमृत संचार का आयोजन भी किया गया।