सिरसा। (सतीश बंसल) श्याम बगीची में 12 दिवसीय योग शिविर के (Shyam Bagichi) समापन पर मुख्य अतिथि डा. गीता गर्ग डीन रोहतक मेडिकल कालेज एवं प्रिंसिपल आयुष ज्योति आयुर्वेदिक कालेज और विशिष्ट अतिथि डा. सतीश गर्ग ने ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ये भी पड़े – Sirsa : आर्य समाज मंदिर में मासिक सत्संग आयोजित|
मुख्य योग प्रशिक्षक योग भारती के योग आयाम प्रांतीय सह प्रभारी सुरेश तायल ने अपनी सहयोगी रश्मि भुड्ढी के साथ सभी को विभिन्न आसन और प्राणायाम का अभ्यास करवाया जोकि माइग्रेन, उच्च रक्तचाप, मोटापा, वातवायु विकार आदि व्याधियों से निजात पाने में लाभदायक है (Shyam Bagichi) और बहुत से एक्युप्रेशर प्वाइंट्स और मुद्राओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि डा. गीता गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन को पवित्रता पूर्ण और सुख पूर्वक जीना है तो शारीरिक स्वच्छता के साथ मानसिक और आध्यात्मिक स्वच्छता भी जरूरी है। इसके लिए उन्होंने अष्टांग योग के बारे में विस्तार से चर्चा की।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम के आयोजकों ने मुख्य सेवक पवन गर्ग के नेतृत्व में मुख्य अतिथि डा. गीता गर्ग विशिष्ट अतिथि डा. सतीश मुख्य योग प्रशिक्षक सुरेश तायल, (Shyam Bagichi) रश्मि भुड्डी को पटका पहना कर और श्याम बाबा का स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया। सभी ने बगीचे में औषधीय पौधा भी लगाया। अंत में सभी को सेब का मुरब्बा प्रसाद दिया।