अग्रवाल सभा सिरसा (Sirsa) की महिला विंग की अग्रसखी टीम ने शुक्रवार की सुबह पौधारोपण अभियान चलाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा नेता गोबिन्द कांडा व मनीष सिंगला ने शिरकत की। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि पौधारोपण के किसी कार्यक्रम में इतने लोगो की उपस्तिथि यह बताने के लिए काफी है कि अग्रवाल सभा सिरसा जैसी संस्थाएं समाज में जो जागृति लाना चाहती है। लोग उनकी बात समझते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत हो रहे हैं। अग्रसखी खुशबू एवं अग्रसखी श्वेता गुप्ता ने मंच संचालन किया।
ये भी पड़े– पर्यावरण शुद्धता के लिए सीडीएलयू (CDLU) में किया पौधारोपण
अग्र सखी प्रधान शिम्पी गर्ग एवं सचिव चन्द्रिका गनेरीवाला ने सर्वप्रथम भगत सिंह पार्क में मुख्यातिथि के साथ शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव एवं राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहीदों को प्रणाम किया। तत्पश्चात मुख्यतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम संयोजक अग्रसखी ममता गोयल, डोली झुंथरा, सुनीता सिंगला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कविताओं के माध्यम से आये हुए लोगों को पर्यावरण का सन्देश दिया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने हैलो सिरसा टीम, जिन्होंने 1 जून से सिरसा में पौधे लगाने का संकल्प लिया है, को सम्मानित किया और उनके इस कदम की मुक्त कंठ से सराहना की। इसके बाद अग्रवाल सभा सिरसा द्वारा अवतार सिंह नर्सरी वालों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुहिम हेतु पौधे का योगदान दिया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गोबिंद कांडा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलाये जाने चाहिए, ताकि आमजन में जागृति का संचार हो सके। परम श्याम भक्त मनीष सिंगला ने बताया कि केवल पेड़ लगाकर ही ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रण किया जा सकता है और विकास की आड़ में पेड़ों की कटाई पर रोक लगायी जानी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम चलाने का आग्रह किया। अंत में प्रधान गौरव गोयल ने कार्यक्रम में आये लोगों का धन्यवाद किया और अग्रसखी टीम का ऐसे सफल आयोजन हेतु धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से पर्यवारण हेतु संदेश, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक एकता को बल मिलता है। (Sirsa)
इस अवसर पर महाराजा अग्रसैन स्कूल के प्रधान अनिल गनेरीवाला, अवतार सिंह नर्सरी वाले, हैलो सिरसा की टीम, प्रधान गौरव गोयल, अंजनी कानोडिया, राजकुमार सिंगला, जलस्टार रमेश गोयल, रामकिशन गोयल, सुरेंदर साहूवाला, अजय कसेरा, मक्खन लाल गोयल, पवन गुप्ता, विकास गोयल, संजय गोयल, संदीप बड़वा, हरीश बंसल, संदीप डिंगवाला, भारत खजांची, अमित सिंगला, नितिन सतनाली, सुशील लोहिया, भीम सिंगला नवदीश गर्ग, रूप चंद ढाका, अग्रसखी निशा बंसल, लीना गोयल, डा. रचना अग्रवाल, सान्या गोयल, अंजू गोयल, सोनिया मित्तल, मीनू सर्राफ, मनिता सर्राफ, नेहा मिंचनाबादी, दिव्या गनेरीवाला सहित काफी संख्या में अग्रसखियां व सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे।