कुरुक्षेत्र में चल रही राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के एथलेटिक्स (Athletes) में सिरसा ने दो स्वर्ण सहित तीन पदक हासिल किए है। पदक विजेता खिलाडिय़ों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बुटाराम व सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल हरबंस सिंह सहित अन्य प्रशिक्षकों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ये भी पड़े– वरिष्ठ साहित्यकार डा. शील कौशिक (Dr. Sheel Kaushik) मध्यप्रदेश व छत्त्तीसगढ़ में सम्मानित
हरबंस सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के अंडर-11 आयु वर्ग एथलेटिक्स (Athletes) के शॉटपुट में गुरमन ने स्वर्ण व कर्ण ने सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा 100 मीटर दौड़ में भी कर्ण सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?