कालांवाली। (सतीश बंसल) कालांवाली सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति लिमिटेड के (Hanuman Godara) प्रबंधक कमेटी हेतु करवाए जा रहे चुनावों में हनुमान गोदारा सर्वसम्मति से निदेशक चुने गए। मंगलवार को नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि थी। इस तिथि में जॉन नंबर 3 में से दो उम्मीदवारों उग्रसैन कसवां व रोहताश गोदारा ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे हनुमान गोदारा सर्वसम्मति से डायरेक्टर चुन लिए गए। वहीं जोन नंबर 2 में भी सर्वसम्मति बन गई और मंजीत कौर को निदेशक चुन लिया गया।
ये भी पड़े – संस्था प्रधान को मुखिया के रूप में रहना चाहिए ना कि प्रशासक के रूप में: कपिल कुमार पूनियां
समिति सदस्यों ने मुंह मीठा करवाकर हनुमान गोदारा व मंजीत कौर को बधाई दी। कुल 6 जोन में से तीन जोन में सर्वसम्मति से डायरेक्टर चुन लिए गए हैं। इस चुनाव हेतु कुल 6 जोन बनाए गए थे, जिनमें से जोन नम्बर एक सामान्य, जोन नंबर 2 भी सामान्य महिला, जोन नंबर तीन सामान्य, जोन नंबर चार अनुसूचित जाति हेतु, जोन नंबर पांच सामान्य व जोन नंबर छह सामान्य महिला हेतु आरक्षित था। (Hanuman Godara) इन सभी जोन में कुल सत्रह नामांकन फार्म भरे गए थे। हनुमान गोदारा ने निदेशक चुने जाने पर कहा कि वे समिति के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और किसी भी कार्य संबंधी सभी सदस्यों को साथ लेकर निर्णय लेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में समिति सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?