सिरसा। (सतीश बंसल) श्री कृष्णा स्पोट्र्स शूटिंग एकेडमी हिसार (Silver Medal) द्वारा 27 से 30 मई तक आयोजित छठी श्री कृष्णा स्पोट्र्स शूटिंग चैंपियनशिप-2023 में जोरबा शूटिंग एकेडमी के होनहार शूटर नवकीरत गिल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सिल्वर पदक पर निशाना साधा। एकेडमी के संचालक अमित फुटेला ने बताया कि 27 से 30 मई तक हिसार में आयोजित इस प्रतियोगिता में एकेडमी की ओर से नवकीरत गिल के अलावा कई अन्य शूटरों किंजल, बलराम, मिष्ठी सेठी, अवतार, अनुज, विक्रम, रविंद्र, विकास, नवकीरत ने भी प्रतिभागिता की।
ये भी पड़े – शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में वार्षिक एलुमनाई मीट का आयोजन|
उन्होंने बताया कि नवकीरत गिल ने 10 मीटर राइफल में अपने सटीक निशाने से सिल्वर मैडल प्राप्त करने के साथ-साथ 15 हजार नगद पुरस्कार भी हासिल किया। वहीं किंजल ने भी छठा स्थान प्राप्त किया। सिल्वर पदक जीतकर लौटे नवकीरत गिल का एकेडमी पहुंचने पर मुंह मीठा करवाकर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। (Silver Medal) कोच राकेश कुमार ने बताया कि नवकीरत गिल काफी समय से जोरबा शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?