सिरसा। (सतीश बंसल) गांव रंगड़ी खेड़ा के रामावि में एसएमसी का गठन विभागीय नियमानुसार किया गया। सभा में सभी बच्चों के अभिभावकों, पुरानी एसएमसी सदस्य व ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यवाही शुरू करते हुए हैडमास्टर सवरूप चंद ने आए हुए सभी गाव वासियों का सभा में पहुंचने पर स्वागत किया व स्कूल में पढ़ाई से संबंधित चल रहे सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। विज्ञान अध्यापक अशोक सचदेवा नेएसएमएसी कमेटी के कर्तव्य व विभाग के नियम बताए। सभा में सभी सदस्यों का सर्वसहमति से चयन किया गया। (Roshni Devi)
ये भी पड़े – इतिहास की वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध करवाने में संग्रहालयों की भूमिका महत्वपूर्ण: डा. प्रवीण कुमार
रोशनी देवी को प्रधान व जावेद को उपप्रधान चुना गया। सीमा, मंजू, सीता रानी, बलजिंद्र, राजेश, बीर सिंह को सदस्य बनाया गया। वीणा मैडम ने आए हुए सभी लोगों का सभा में पहुंचने पर धन्यवाद किया। इस मीटिंग में अध्यापक प्रदीप, राजेश, सरपंच अंग्रेज सिंह, रंगा सिंह पूर्व प्रधान एसएमसी, कोमल पंच, गुरप्रीत पंच व अन्य लोगों ने भाग लिया। अंत में हैडमास्टर स्वरूप चंद ने पुरानी पुरानी एसएमसी कमेटी को अच्छे सहयोग के लिए धन्यवाद किया। (Roshni Devi)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?