नई दिल्ली में आयोजित मिस्टर इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिव में सिरसा (Sirsa) के गुरजाप सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए चौथी बार मिस्टर इंडिया पावर लिफ्टिंग गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। गुरजाप महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष व हिसार लोकसभा चुनाव प्रभारी तथा सिरसा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति प्रभारी जसविंद्र पाल पिंकी का भांजा है। गुरजाप की ऐतिहासिक सफलता पर परिजन भी फूले नहीं समा रहे हैं।
ये भी पड़े– बचत करने वाले दो विद्यार्थियों (Students) को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
परिजनों ने गुरजाप की सफलता पर उसका मुंह मीठा करवाकर बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गुरजाप सिंह ने बताया कि उसके पिता स्पोट्र्समैन थे और उसकी भी शुरू से ही स्पोट्स में खासी रूचि थी। 2021 से उसने पावर लिफ्टिंग शुरू की और कोच रवि परोचा के सान्निध्य में वह आरके फिटनेस क्लब में प्रशिक्षण ले रहा है। गुरजाप ने बताया कि पिता के बाद उसकी मौसी जसविंद्र पाल ने उसे खेल के प्रति आगे बढऩे के लिए लगातार प्रोत्साहित किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिसका परिणाम सभी के सामने है। गुरजाप ने कहा कि लक्ष्य कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता, बशर्ते आपका ध्यान पूर्णतया लक्ष्य पर होना चाहिए। कोच रवि परोचा ने बताया कि गुरजाप पावर लिफ्टिंग के प्रति समर्पित है। उसमें गजब की प्रतिभा है। उन्होंने बताया कि अब तक वह चार बार मिस्टर इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियन का खिताब जीत चुका है। उन्होंने कहा कि गुरजाप की मेहनत उसे भविष्य में और आगे लेकर जाएगी। (Sirsa)