हरियाणा से पहले चंडीगढ़ में डेंगू के चलते लोगो ने अपनी जान गवाई थी. (Situation deteriorated) अब हरियाणा डेंगू की चपेट में आ चुका है। इस साल के 10 महीने में ही डेंगू से 14 मौतें हो चुकी हैं, जबकि पिछले पूरे साल में 13 मौतें हुई थी। नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (NVBDCP) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इस साल अभी तक 6 हजार 151 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। सबसे ज्यादा खराब हालत पंचकूला और हिसार जिले की है।
पंचकूला में अब तक 1,787 लोगों को डेंगू हो चुका है। वहीं हिसार में 1,158 लोग पॉजिटिव मिले हैं। गुरुग्राम में 422, यमुनानगर में 539, अंबाला में 252 और रेवाड़ी में 222 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डेंगू के चलते लोग काफी परेशानियों से गुज़र रहे हैं|
ये भी पड़े – गाज़ियाबाद में 2 युवको ने कुत्ते को फांसी पर लटकाकर, तड़पाकर मारा
लगभग रोज मिल रहे 100 मरीज
डेंगू मरीजों की बात करें तो हरियाणा में लगभग हर रोज 100 मरीज मिल रहे हैं। (Situation deteriorated) राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से 500 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं, जिनमें 100 लोगों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
2021 से भी नहीं लिया सबक
इससे पहले 2021 से 13 डेंगू के मरीजों की मौत हुई, जबकि 11 हजार 835 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद भी हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने इससे सबक नहीं लिया और आज डेंगू को लेकर फिर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इससे पहले 2015 में 13 डेंगू संक्रमितों की मौत हुई थी और 9 हजार 921 मरीज मिले थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डेंगू के कारण 5 साल नहीं हुई एक भी मौत
हरियाणा में 5 साल ऐसे भी गुजरे, जब डेंगू से कोई मौत नहीं हुई। 2016 में 2 हजार 494 लोगों में डेंगू की पुष्टि तो हुई, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई। इसी तरह 2017 में 4 हजार 550 डेंगू संक्रमित, 2018 में 1, 936, 2019 में 1, 207 और 2020 में 1,377 लोग डेंगू के मरीज मिले, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई। लेकिन अब सावधानी न बरतने के कारण लोगो की मौत हो रही हैं जिस कारण राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के सैंपल लिए जा रहे हैं और यही नहीं लोगो की डेंगू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव भी आ रहे हैं|