पंचकूला, 8 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका (Government College Kalka) की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में घरेलू हिंसा जागरूकता विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न विषयों पर नारे लिखें। विद्यार्थियों ने घर की लक्ष्मी है औरत, इस पर हो रहा है अत्याचार, घरेलू हिंसा को रोको, अब ना करो तुम औरतों पर अत्याचार, सम्मान दो सम्मान पाओ, घरेलू हिंसा को मिटाओ, जब है नारी में शक्ति सारी तो फिर क्यों नारी को कहें बेचारी, घरेलू हिंसा को ना कहें, खुशहाल महिलाएं खुशहाल परिवार, पुरुष बनो नारी का सम्मान करो, नारी का सम्मान करना सज्जन पुरुष का भाव है, हर मां कामकाजी मां होती है, अपने दिमाग का प्रयोग करें, घरेलू हिंसा पागलपन है, घरेलू हिंसा एक से अधिक व्यक्तियों को चोट पहुंचाती है आदि लिखें। (Domestic Violence)
प्रस्तुत प्रतियोगिता लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर डॉ पूनम दहिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में करवाई गई, जिसमें प्रथम स्थान पर बी.ए तृतीय वर्ष के देवेंद्र सिंह रहे, द्वितीय स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की वंदना और बीए द्वितीय वर्ष के नवीन रहे, तृतीय स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की नितिका और बीए प्रथम वर्ष के अनमोल रहे। निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि और प्रोफेसर डॉक्टर नमिता रही। (Domestic Violence)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?