नोएडा। नोएडा की फेस-1 कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे मुठभेड़ के दौरान एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जौनपुर निवासी आदित्य के रूप में हुई है। आरोपित के पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक, लूट का मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली के वसुंधरा इलाके में एक युवक से मोबाइल लुटे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के बाद तत्काल पुलिस को अलर्ट किया गया। एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली की टीम ने फेस-1 क्षेत्र में चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान सेक्टर-14ए नाले के पास से एक बाइक सवार युवक बिना नंबर प्लेट के आता दिखाई दिया। पुलिस में रोकने का प्रयास किया, तो उसने हवाई फायरिंग की और भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगने से वह जमीन में गिर गया। पुलिस ने आरोपित को दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा कि आरोपित(स्नैचर) के खिलाफ जिले की अलग-अलग कोतवाली में 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह में शामिल बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपित जिस जगह मोबाइल बेचता है उस दुकान की जानकारी जुटाई जा रही है।