सिरसा। (सतीश बंसल) जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा ‘‘बुलन्द उड़ान (Social Organizations) संस्था फतेहाबाद’’ के सहयोग से मंगलवार को ‘‘रैडक्रॉस कार्यालय, सामुदायिक केन्द्र सिरसा’’ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि सिरसा में रक्त की कमी को पूरा करने में समाजसेवी संस्थाओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है तथा आज के शिविर में युवा वर्ग ने रक्तदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है।
ये भी पड़े – Gold Price Update:- सोने की कीमतों में आई भारी उछाल, 60,000 के पार हुए सोने के दाम|
रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती तथा हमें तीन माह में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए, इससे जरूरतमंद को मदद मिलती है तथा रक्तदान करने वाले का शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। (Social Organizations) ‘‘बुलन्द उड़ान संस्था, फतेहाबाद’’ की फाउंडर अंजू वर्मा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा उन्होंने बताया कि उनकी संस्था महिला एवं बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य कर रही है जिसके लिए उनकी संस्था द्वारा समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है।
इस संस्था के सदस्यों सुशीला, सपना, सुखदेव, नितिन व जिला परिषद नागपुर के सदस्य प्रवीण तथा शिविर को सफल बनाने में चौ0 देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक श्रुति का विशेष योगदान रहा। शिविर में सामान्य अस्पताल सिरसा के रक्तबैंक की टीम जिसमें करनैल सिंह व औम प्रकाश लैब टैक्नीशियन, सरिता देवी नर्सिंग आफिसर व मोती द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। (Social Organizations) उल्लेखनीय है कि इस शिविर में रैडक्रॉस के सचिव सहित रैडक्रॉस के कुल 5 कर्मचारियों सर्वश्री पवन राणा, वजीर सिंह, अजय कुमार व राहुल अरोड़ा ने भी रक्तदान किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस शिविर में रैडक्रॉस के सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी, गांव ढूकड़ा के सरपंच राजेन्द्र ढूकड़ा, (Social Organizations) कुलदीप जांदू माद्योसिंघाना व भूपेन्द्र ढूकड़ा आदि उपस्थित हुए। शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र, मैडल व बैजिज लगाकार सम्मानित किया गया।