सिरसा। (सतीश बंसल) जिला नागरिक अस्पताल के आईसीटीसी विभाग द्वारा (Social Security Camp) अस्पताल परिसर में एचआईवी रोगियों के लिए जिला स्तरीय सामाजिक शिविर लगाया गया, जिसमें सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, उनके लाभ बारे लोगों को अवगत करवाया गया।
कैम्प में आसीटीसी काउंसलर कमल कुमार एवं पवन कुमार ने संयुक्त रुप से रोगियों को एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार से बताने के साथ-साथ सरकार की आयुष्मान भारत की स्कीम के बारे में अवगत करवाया। टी आई प्रोजेक्ट से मैनेजर राजरानी ने एचआईवी एक्ट- 2017 के बारे में बताया। (Social Security Camp) तदोपरांत एनसीडी विभाग से डा. कपूर सिंह ने सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके साथ-साथ योगाचार्य मांगे राम द्वारा एचआईवी रोगियों को (Social Security Camp) स्वास्थ्य लाभ देने हेतु विभिन्न योगिक क्रियाएं करवाई गयी। इस अवसर पर साथी एनजीओ से मनीषा, एआरटी से जगदीश, टीआई से रिम्पी तथा प्रमोद, टीबी विभाग से सुरेश तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।