सिरसा।।(सतीश बंसल)। कंगनपुर रोड स्थित मंदिर सिद्ध श्री बालकनाथ व दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन आंखों व दांतों की जांच के क्लीनिक का शुभारंभ भगत सुरेश गुप्ता के सान्निध्य में शहर के अग्रणी समाजसेवी ललित जैन द्वारा किया गया। विशेष सहयोगी डा. रवि अनेजा ने बताया कि जयदेव-सहदेव जैन ट्रस्ट के सहयोग से संचालित संस्थान में बाबा बालकनाथ चैरिटेबल अस्पताल, जनता भवन रोड, सिरसा के प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा नियमित आंखों व दांतों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि रॉयल ऑप्टिकल से साहिल गोयल प्रत्येक बुधवार 9 बजे से 11 बजे तक आंखों की जांच करेंगे। दंत चिकित्सक डा. राधा गोयल व डा. पुष्पा पोपली प्रतिदिन 9 बजे से 11 बजे तक दांतों की जांच करेंगे।
ये भी पड़े–श्रावण मास का धार्मिक महत्त्व के साथ-साथ प्रकृति के साथ भी गहरा संबंध- साहुवाला
उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता स्व. अभयनंदन जैन की प्रेरण से ललित जैन द्वारा संचालित जयदेव-सहदेव जैन ट्रस्ट शहर में कार्यरत धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को निरंतर आर्थिक सहयोग कर रहा है। प्रवक्ता ने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे यहां आकर चिकित्सा लाभ जरूर उठाएं। शुभारंभ कार्यक्रम में समाजसेविका कंचन कटारिया, मंदिर के सदस्यों सेवानिवृत्त्त बैंक अधिकारी डी आर खुराना, सेवानिवृत्त्त बैंक अधिकारी नरेश गिरधर, अनिल शर्मा, देवेंद्र मलिक, अशोक सिंगला, पुनीत गर्ग, साहिल गोयल सहित काफी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?