सिरसा।(सतीश बंसल) वार्ड नंबर 11 स्थित भारत नगर में1/2 व 1/3 गली में लंबे समय से चली आ रही पुरानी बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। नगर पार्षद राजन शर्मा के प्रयासों से यहां 350 फुट नीचे पानी की पाइपलाइन डाली गई है।गलीवासियों ने बताया कि लंबे समय से यह समस्या थू और इसके निदान के लिए बार बार चक्कर भी काट रहे थे । वार्ड वासियों ने ये मामला नगर पार्षद राजन शर्मा के संज्ञान में लाए जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए राजन शर्मा ने इसका हल करवाया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
नगर पार्षद राजन शर्मा ने कहा कि जनसेवा ही मेरा लक्ष्य है। वार्ड की हर समस्या को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह काम जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने नगर पार्षद राजन शर्मा के साथ साथ पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया हैं।
ये भी पड़े-सीईटी परीक्षा के दौरान डेरा सच्चा सौदा ने की भोजन और शीतल पेयजल की व्यवस्था