उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में एक सनकी बेटे ने अपने मां-बाप को (Son killed his father) उतारा मौत के घाट. बेटा अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था. मां-बाप अपने कमरे में सो रहे थे और इसी दौरान सनकी बेटा उनके कमरे में गया और कमरे को अंदर से लॉक करके उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें सनकी बेटे ने 38 सेकेंड में 47 बार अपने पिता को कैंची घोंपी है|
दरसअल, घटना क्वार्सी थाना इलाके के जाकिर नगर की गली नंबर 7 की है. जहा एक (AMU) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से B.Com की पढ़ाई करने वालाएक युवक जिस नाम ग़ुलाम मुहीउद्दीन अपने तीन भाई बहन और माता-पिता के साथ करीब 5 महीने से मोहम्मद सलीम के घर में किराए पर रह रहा था|
रात के तीन बजे किया मर्डर
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को एक कमरे में उसके माता-पिता सो रहे थे और दूसरे कमरे में उसकी दो बहने और एक भाई सोया हुआ था. रात के करीब 3 बजे ग़ुलाम मुहीउद्दीन प्रेस और कैंची लेकर अपने माता-पिता के कमरे में पंहुचा और कमरे में घुसकर उसने अंदर से कुंडी लगा ली. (Son killed his father) जिसके बाद आरोपी ग़ुलाम मुहीउद्दीन ने अपने मां-बाप पर हमला कर दिया. हमले के दौरान उनकी चीख सुनकर परिवार के लोग जाग गए. कमरा अंदर से लॉक था तो कोई अंदर नहीं जा पा रहा था. पहले उसने अपनी मां की हत्या की. फिर पिता पर कैंची से वार करना शुरू कर दिया| उसके घर के सभी लोग उस समय मौजूद थे उन्होंने आरोपी को समझाया भी लेकिन उनकी ना सुनकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया|
38 सेकेंड में 47 बार घोंपी कैंची
इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जो वीडियो 38 सेकंड की सामने आई हैं. इस वीडियो में एक आरोपी गुलाम नजर आ रहा हैं और इस वीडियो में हम देख सकते हैं की गुलाम ने अपने पिता पर 47 बार वार किया. इस वीडियो में यह साफ़-साफ़ देखने को मिल रहा हैं कि 47 बार अपने पिता की गर्दन, छाती और पेट को कैंची से गोदता नजर आ रहा है. बीच-बीच में वह अपने पिता के पेट पर हाथ रखकर देखता है कि सांस चल रही है या नहीं. यदि सांस चल रही होती तो वह अपने पिता के ऊपर चाक़ू से वार करने लगा|
https://twitter.com/azzatalsalem/status/1641384770041987072?s=20
कमरे के बाहर खड़े लोगों ने ग़ुलाम मुहीउद्दीन को रोकने की बहुत कोशिश की है. उसके भाई-बहन भी उसे माता-पिता की हत्या करने से रोकते रहे, लेकिन ग़ुलाम के सिर पर खून सवार था. (Son killed his father) उस दौरान आरोपी गुलाम ने किसी की नहीं सुनी और अपने पिता पर चाकू गोदता रहा|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोगों ने 112 पर फोन करके पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा गुलाम अपने मां-बाप की लाश के पास बैठा हुआ है. (Son killed his father) उसके हाथ खून से सने हुए हैं और वह कैंची लिए हुए है. पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत से कमरे का गेट खोला और आरोपी गुलाम को गिरफ्तार किया. फिर पुलिस ने आरोपी गुलाम के पास से हत्या में उपयोग किए गए प्रेस और कैंची भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया हैं|
सनकी है गुलाम, मां-बाप पर लगाता था मार देने का आरोप
लोगों के अनुसार, कुछ समय से गुलाम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. वह अपन माता-पिता का दूसरे नंबर का बेटा था. उसे अपने मां-बाप पर शक था कि उसके मां-बाप जहर देकर उसकी हत्या करा देना चाहते हैं. परिवार द्वारा आरोपी गुलाम की मानसिक बीमारी का इलाज भी करवाया जा रहा था| मकान मालिक ने बताया कि गुलाम के पिता इमाम थे. साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले गुलाम घर से भाग गया था. कई घंटों तक उसकी तलाश की गई थी. फिर वह राजघाट इलाके में मिला था. तब माता-पिता ही उसे वापस घर लेकर घर आए थे|
मामले पर यह है पुलिस का कहना
इस दिल-दहला देने घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि क्वार्सी थाना इलाके में बेटे ने मां-बाप की हत्या की है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. (Son killed his father) बताया गया है कि आरोपी मानसिक बीमार है. सामने आया है कि उसकी अपने मां-बाप से काफी समय से अनबन चल रही थी. मामले में आगामी जांच जारी हैं. फिलहाल आरोपी गुलाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|