Sonipat Haryana News : सास-बहू के रिश्ते (Daughter-in-law and Mother-in-law relationship) में खटास तो अक्सर देखने को मिलती है और यह देखना में आता है कि इनके बीच बिगड़ा रिश्ता मर्यादा और मानवता को तार-तार करने वालीं सारी हदों को पार कर डालता है| देश में अलग-अलग जगहों से सबसे ज्यादा मामलें बहू द्वारा सास के साथ गलत व्यवहार के सामने आते हैं| कई मामले तो ऐसे होते हैं कि जिनकों देखकर बेहद ज्यादा पीड़ा होती है और भावुकता से दिल छलनी हो जाता है| अब इस कड़ी में आप हरियाणा के इस मामले को ही ले लीजिये कि कैसे एक बहू ने एक छोटी सी बात पर अपनी सास एक बूढ़ी महिला के साथ क्रूरता दिखाई|
यह पढ़ें – Amit Shah in Chandigarh: चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देखिये आखिर ये दौरा क्यों?
सोनीपत का मामला…
बतादें कि, मामला हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) जिले से सामने आया है| बताया जाता है कि, यहां बड़ी थाना क्षेत्र में एक बहू ने अपनी सास को इसलिए जमकर पीटा कि उसने खाने में एक रोटी ज्यादा खा ली थी| बूढ़ी महिला की उम्र करीब 75 साल है और उसने अब बहू की क्रूरता से तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है| जिसके बाद इस मामले में जांच-पड़ताल के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है|
पोता ले आया तो खा ली ….
मिली जानकारी के अनुसार, बूढ़ी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बहू उसे दिन में दो बार खाना देती है और उसमें दो-दो रोटियां खाने को देती है। पर एक दिन जब वह खाना खा रही थी तो उसका पोता उसके लिए एक रोटी और ले आया| जिसे उसने खा ली| लेकिन जब यह बात बहू को पता चली तो उसने घर में तांडव कर दिया और उसके साथ मारपीट करने लगी| बहू अब उसकी पिटाई करने पर आमादा है|
Sonipat Haryana News …बेटे ने रोका तो फिर…
इधर, बूढ़ी महिला ने बताया कि जब उसके बेटे ने अपनी बूढ़ी मां पर पत्नी के अत्याचार को रोकने की कोशिश की तो बहू ने घर में और ज्यादा क्लेश पैदा कर दिया| बेटे के साथ भी हाथापाई की। फिलहाल, अब वह अपनी बहू के अत्यचार से बेहद परेशान है| बतादें कि, बूढ़ी महिला ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?