मुंबई, सितंबर 2025: सोनी सब का बहुचर्चित शो उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल भावनाओं के उतार-चढ़ाव, ड्रामा और युग (शब्बीर आहलूवालिया) व कैरी (आशी सिंह) के जटिल रिश्ते के साथ दर्शकों के दिलों को छू रहा है। ताज़ा एपिसोड्स में, युग के अपनी पूर्व पत्नी लता (रिद्धिमा पंडित) के बारे में चौंकाने वाले कबूलनामे के बाद भी कैरी उसका साथ नहीं छोड़ती और उनके रिश्ते को बनाए रखने का संकल्प लेती है। लेकिन ड्रामा तब और गहराता है जब मायरी (सुप्रिया शुक्ला) की याददाश्त लौट आती है और वह युग पर लता की हत्या का आरोप लगाती है—और ठीक उसी वक्त लता नाटकीय ढंग से वापसी करती है।
विज्ञापन-North India’s No1 Brand -Health Mark Food (Besan and Spices Manufacturer)
कैरी सब कुछ दांव पर लगाकर सच सामने लाती है और सबको चौंका देती है यह बताकर कि लता वास्तव में जिंदा है। लता की अचानक वापसी से पुराने घाव हरे हो जाते हैं और युग अतीत और वर्तमान के बीच उलझकर रह जाता है। पूरा परिवार इस जटिल भावनात्मक उथल-पुथल और निष्ठाओं के संघर्ष को समझने की कोशिश करता है। जब मायरी सालों बाद अपनी बेटी लता से भावुक मिलन करती है, तो युग के साथ उसके दर्दभरे अतीत के और भी सच सामने आते हैं, जिससे पूरा परिवार हिल जाता है। इसी बीच, जब मायरी ज़िद करती है कि लता का गृहप्रवेश हो, तो युग इंकार कर देता है, जिससे सिन्हा परिवार के भीतर तनाव और टकराव और बढ़ जाता है।
विज्ञापन–Most reliable Business GST accounting software
क्या युग की कैरी के प्रति निष्ठा लता के चौंकाने वाले खुलासों के बीच टिक पाएगी, या फिर अतीत उनका भविष्य तोड़ देगा?
उफ्फ… ये लव है मुश्किल में कैरी का किरदार निभा रहीं आशी सिंह ने कहा, “कैरी की यात्रा भावनाओं का रोलरकोस्टर है। युग के लिए उसका अटूट साथ और उनके रिश्ते को बचाने की उसकी हिम्मत, चाहे सच कितना भी चौंकाने वाला क्यों न हो, उसकी ताक़त और संवेदनशीलता को दर्शाती है। ये एपिसोड्स उसके प्यार और दृढ़ता की ऐसी परीक्षा लेते हैं जैसी पहले कभी नहीं हुई। लता की नाटकीय वापसी के साथ दर्शकों को बेहद भावुक और रोमांचक पल देखने को मिलेंगे, जो उन्हें अगले ट्विस्ट का इंतजार करने पर मजबूर कर देंगे।”देखिए उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर (Nav Times News)
विज्ञापन-Arushyam –Your Complete Ayurvedic Solution