South Superstar Mahesh Babu Father Passed Away: साउथ के फेमस सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamaneni) ने आज सुबह 79 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज | आपको बता दे कि कृष्णा घट्टामनेनी एक जाने-माने तेलुगू सुपरस्टार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दिन पहले महेश बाबू के पिता को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गौरतलब है कि कुछ ही महीनों पहले महेश बाबू की मां का भी निधन हो गया था। ऐसे में, पिता का भी यूं दुनिया से चले जाना महेश बाबू के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। कृष्णा घट्टामनेनी के निधन से पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। वही फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उनके ।
ये भी पड़े – अमेरिकी नौसेना ने ईरान से यमन भेजे गए मिसाइल ईंधन को जब्त किया
महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन
बता दें कि कृष्णा घट्टामनेनी को अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया था। और आज सुबह उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा घट्टामनेनी के योगदान को याद किया जाएगा। महेश बाबू अक्सर अपने पिता के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते थे। इस बीच, उनके निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी कृष्णा घट्टामनेनी को श्रद्धांजलि दी है और उनके निधन पर शोक जताया है। फैंस को भी कृष्णा घट्टामनेनी के निधन की खबर सुनकर सदमा लगा है और वे सोशल मीडिया पर अपने कृष्ण गारू को याद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर अपने-अपने स्टाइल में उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है | (South Superstar Mahesh Babu Father Passed Away)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा घट्टामनेनी को लेजेंड्स के रूप में जाने जाते है |
गौरतलब है कि महेश बाबू के पिता कृष्णा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बड़े दिग्गज थे जिन्हें फैंस लीजेंड बुलाते हैं। उनका असली नाम घट्टामनेनी शिवा रामा कृष्णा मूर्ति था। उन्होंने सिर्फ फिल्मों के लिए अपना नाम कृष्णा रखा था। वह एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक राजनेता भी थे। उन्होंने अपने पांच दशक के करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया था। सिनेमा में अपने योगदान के लिए कृष्णा को पद्मविभूषण से भी नवाजा जा चुका है। फिल्म जगत के सभी दिग्गजों इस शोक की घड़ी में महेश बाबू के साथ खड़े है|