लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न मामले में यह मुलाकात की है। प्रो. रामगोपाल ने करीब 20 मिनट तक सीएम से अकेले में बात की है। उन्होंने सीएम योगी के समक्ष प्रदेश भर में जिला प्रशासन के जरिए सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जाने का मामला उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से फौरन हस्तक्षेप कर उत्पीड़न बंद कराने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न के मामले को लेकर बातचीत की है। रामगोपाल यादव ने सीएम से सपा कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से मुकदमों में फंसाए जाने, उत्पीड़न करने की जानकारी साझा की है। कहा कि फर्जी मुकदमे दर्ज होने के साथ ही उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पिछले दिनों रामगोपाल के दो करीबियों पर भी गैंगस्टर एक्ट लगा था। उन पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है।
इस मुलाकात के बाद सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात। ट्वीट में आगे लिखा गया कि सरकार फर्जी मुकदमे वापस ले।
प्रो. रामगोपाल ने मुख्यमंत्री योगी से करीब 20 मिनट तक अकेले में बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश भर में जिला प्रशासन के जरिए सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश भर में खासतौर पर पिछड़ों व मुसलमानों पर एकतरफा फर्जी मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से फौरन हस्तक्षेप कर उत्पीड़न बंद कर मुकदमें वापस लेने की मांग की। साथ ही दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की।