चित्रकूट। यूपी के शामली जनपद के कैराना से समाजवादी पार्टी विधायक नाहिद हसन का अब नया ठिकाना चित्रकूट जिला जेल है। वह बुधवार को दिन में 11 बजे चित्रकूट जिला जेल पहुंच गए हैं। उनको शासन के आदेश पर मुजफ्फरनगर जिला जेल से चित्रकूट शिफ्ट किया गया है। (SP MLA)
ये भी पड़े – अपने डेबिट-क्रेडिट कार्ड को तुरंत Token में बदलिए, 30 सितंबर तक ही है मौका, ये 6 स्टेप्स करने होंगे फॉलो
मुजफ्फरनगर जिला कारागार से मंगलवार की रात कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस विधायक को चित्रकूट लेकर रवाना हुई थी। गाड़ियों के काफिले में नाहिद हसन को चित्रकूट लाया गया है। सपा विधायक को यहां लाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रही।
बता दें कि बीते जनवरी माह में सपा विधायक नाहिदहसन को गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। नाहिद हसन ने कारागार से सपा के टिकट पर कैराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। तब से वह मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शासन के आदेश पर मंगलवार को नाहिदहसन को चित्रकूट जेल भेजा गया है। जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर ने बताया कि विधायक नाहिद हसन को पुलिस 11 बजे लेकर जिला जेल आई थी। उन्हें दाखिल करने के बाद अलग बैरक में रखा गया है। (SP MLA)