पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Special Checking Campaign) आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह धुन के निर्देशानुसार राज्य भर में लेन ड्राईंविग व ऑवर स्पीड वाहन चलानें वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 23.05.2023 को पुलिस कमिश्रर पंचकूला सजंय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त कानून व व्यवस्था निकिता खट्टर के नेतृत्व में लेन ड्राईविंग व स्पीड में वाहन चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी करके चेकिंग की गई है|
ये भी पड़े – पंचकूला क्राईम ब्रांच ने 2 नशा तस्करो को किया गिरफ्तार|
जिस विशेष चेकिंग अभियान के तहत लेन में ड्राईविंग न करनें वालें 110 तथा ऑवर स्पीड में वाहन चलानें वाले 22 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया है इसके अलावा बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, वॉंरग साईड, बिना नम्बर प्लेट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें करीब 60 वाहनों पर जुर्माना किया गया । जो करीब 192 वाहनों पर जुर्माना किया गया ।
इसी सबंध में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें बताया कि लेंन में ड्राईविंग ना करनें तथा ऑवर स्पीड में वाहनो के कारण सडक सडक दुर्घटनाओ को बढावा मिलता है क्योकि ऐसे कुछ वाहन चालक जो समय को बचानें के चक्कर में वाहन को ऑवर स्पीड में चलानें के साथ –साथ लेन में ड्राईविग नही करते है (Special Checking Campaign) जिसके कारण पिछले चल रहे वाहनों का सतुंलन बिगडनें से सडक हादसे हो जाते जिससे रोड पर हर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक की जिंदगी भी खतरे में पडती है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा कुछ वाहन चालक जो कुछ चंद समय बचाने के लिए रॉन्ग साइड वाहन चलाते है जो सबसे खतरनाक है जिसकी वजह से रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलने से सड़क पर भीड़ भी हो जाती है जिससे ट्रैफिक की आवाजाही बाधित होती है जिस कारण सडक दुर्घटनाएं बढती है इससे वाहन चालक खुद की और दूसरो की जिन्दगी को भी खतरे में डाल रहा है ऐसे में यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको को बख्शा नही जायेगा उन पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
इस सबंध में डीसीपी कानून व व्यवस्था निकिता खट्टर नें सभी (Special Checking Campaign) आमजन से अपील करते हुए कहा कि हाईवे पर वाहन चलाते समय लेन ड्राईविंग नियम की पालना करें, ऑवर स्पीड में वाहन बिल्कूल ना चलाएं इसके अलावा अन्य सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।