पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की ओर से जिला के युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने तथा उन्हें खेलों (Sports) के प्रति जागरूक करने के लिए सराहनीय कदम उठाते हुए जिला स्तर पर पुलिस जवानों की चार टीमों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि वालीबाल, बास्केटबाल हैंडबॉल तथा कबड्डी के प्रति ग्रामीण युवाओं को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर पुलिस के जवानों की टीमों का गठन किया गया है , जो अब गांव दर गांव जाकर युवाओं के साथ विभिन्न खेल खेलेंगे।
ये भी पड़े – शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की सेहत भी सुधारेगा बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेल्फेयर ट्रस्ट ( Welfare Trust )
उन्होंने बताया कि इसी मुहिम के तहत आज पुलिस की टीमों ने गांव मिठनपुरा में जाकर वहां के युवाओं के साथ जहां हैंडबॉल का मैच खेला वहीं युवाओं के साथ अनेक जिमनास्टिक की क्रियाएं भी की । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना है ताकि वे गलत संगत का शिकार होकर नशे से बचे रहे। उन्होंने बताया कि हरियाणा की खेल गतिविधियों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान है ,तथा जो हमारे खिलाड़ी मेडल लेकर आते हैं, उनमें सबसे ज्यादा संख्या भी हरियाणा के युवाओं की होती है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक ने जिला भर के युवाओं से कहा है कि वे नीरज चोपड़ा जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपने जीवन में रोल मॉडल मानकर निरंतर आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि युवाओं से आह्वान किया जा रहा है कि खेल (Sports) प्रतियोगिताओं में भी रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं, इसलिए खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर अपने गांव तथा मां-बाप का नाम रोशन करें । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सेमिनार व गोष्ठियों का आयोजन कर युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया जा रहा है, वहीं अभिभावकों को भी आगाह किया जा रहा है कि वेअपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद जैसी गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान की वे स्वयं कमान संभाले हुए हैं, तथा गांव दर गांव जाकर युवाओं से रूबरू होकर उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश देकर खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाकर उन्हें खेलों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से अबसे पहले डिंग मंडी, मानक दीवान, मल्लेका, मिठनपुरा भरोंखा तथा खारियां इत्यादि अनेक गांवों में जाकर युवाओं को जागरुक कर क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल,हैंडबॉल तथा मैराथन दौड़ का आयोजन करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक गांव में जाकर जहां युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा वहीं उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी ।