सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थाओं (Sports Trials) द्वारा 8 और 9 अप्रैल को एमएसजी भारतीय खेल गाँव में स्पोर्ट्स ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इन स्पोर्ट्स ट्रायल में 8 अप्रैल शनिवार को लड़कियों के स्विमिंग, हैंडबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस, जूडो, ताइक्वांडो, गन शूटिंग, थ्रो बॉल, योगा, वॉलीबाल, एथलेटिक्स व जिम्नास्टिक के ट्रायल होंगे। जबकि 9 अप्रैल रविवार को लड़कों के ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, जूडो, एथलेटिक्स व स्वीमिंग इत्यादि खेलों के ट्रायल होंगे।
गौरतलब है कि डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां द्वारा बताई गई बेहतरीन खेल टिप्स की बदौलत शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थाओं के होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण सहित अब तक हजारों पदक देश की झोली में डाल चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। (Sports Trials) शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्स शिक्षण संस्थाओं में सभी खेलों के योग्य व अनुभवी प्रशिक्षक नियुक्त है।
इसके अलावा सभी खेलों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। ध्यान यानि मेडिटेशन के द्वारा खेलों में कैसे आगे बढ़ा जाता है, के साथ खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। सबसे बड़ी बात खिलाडिय़ों को नशों से दूर रखकर उनके चरित्र निर्माण व अच्छे संस्कारों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संस्थानों में गुरुकुल पद्धति व आधुनिक शिक्षा पद्धति का अनूठा संगम है। ट्रायल देने के लिए आने वाले खिलाडिय़ों को अपने साथ अपनी स्पोर्ट्स किट व जन्मतिथि प्रमाण पत्र, दो फोटो अपने खेल संबंधी प्रमाण-पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है। (Sports Trials) सभी खिलाडिय़ों को 9:30 बजे तक स्टेडियम में पहुंचना जरूरी है। वहीं जिन खिलाडिय़ों का चयन होगा, उन्हें उपचारिकता पूरी करने के लिए अगले दिन तक रूकना होगा।