सिरसा। (सतीश बंसल) गौशाला सिरसा में आयोजित की जा रही (Shrimad Bhagwat Katha) श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व श्रद्धालुओं की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हनुमान मंदिर से सुबह 2 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होकर कई प्रमुख स्थानों से होती हुई वापस कथा पंडाल पहुंची। 108 कन्याओं व महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया।
ये भी पड़े – पार्क से युवती को जबरन कार में उठा ले गए आरोपी, रातभर सामूहिक दुष्कर्म को दिया अंजाम|
कथा का वाचन शिवबली महाराज (लड्डू गोपाल, वृंदावन वाले) अपनी मधुर वाणी से करेंगे। प्रधान राजेंद्र रातुसरिया ने बताया कि कथा 30 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगी। (Shrimad Bhagwat Katha) कथा का समय दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा। 5 अप्रैल को हवन यज्ञ व भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आह्वान किया कि वे कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर गौशाला सिरसा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान राजेन्द्र रातुसरिया, महासचिव प्रेम कुमार कन्दोई, सह सचिव ओम प्रकाश मेहता, उप प्रधान दीनदयाल कन्दोई, राधेश्याम गुप्ता, विनोद जांगड़ा, सोनू शर्मा, सतीश शर्मा, अविनाश शर्मा, लीलाधर शर्मा, हरीश शर्मा, सूरजमल गर्ग, बसन्त शर्मा, (Shrimad Bhagwat Katha) राकेश शर्मा, अमित शर्मा, विकास शर्मा, दलीप शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, तेज बहादुर यादव, ख्यालीराम सैनी, सुशील शर्मा, गौशाला प्रबन्धक पवन कुमार, गौतम सैनी, जयवीर भिढ़ासरा, गोपाल शर्मा व शहर भर से आए भक्तगण उपस्थित रहे।