पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI)को लेकर केरल में राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मौलाना (Maulana) सुहैब कासमी ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पीएफआइ (PFI) कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शिक्षित मुसलमानों को निशाना बना रहा है। यह स्कूलों और मदरसों में युवाओं को गुमराह करना चाहता है। पीएफआई अब अपना काम करने के लिए आधुनिक नामों का इस्तेमाल कर रही है। मौलाना कासमी ने आगे कहा कि भारत एक शांतिपूर्ण देश है और मुसलमान यहां वर्षों से रह रहे हैं। छात्रों को PFI जैसे संगठनों से सावधान रहने की जरूरत है। क्यूंकि इन संगठनों के कारण देश में शांति नहीं रह पाती|
ये भी पड़े – Vivo X90 Pro 12GB रैम और 50MP रियर कैमरे के साथ ग्लोबल लॉन्च के लिए हैं तैयार|
NIA ने PFI के के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई|
PFI के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने 29 दिसंबर को गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों से जुड़े मामले में एक वकील को गिरफ्तार किया है। (Maulana) वह वकील PFI का ही एक सदस्य है। एजेंसी द्वारा बताया गया कि राज्य के 12 ज़िलों में 56 स्थानों पर छापेमारी की गई थी, जिसमें एर्नाकुलम जिले के एडावनक्कड़ निवासी मोहम्मद मुबारक की गिरफ्तारी हुई। अब तक इस मामले में चौदह लोग पकड़े जा चुके हैं। NIA की छापेमारी के दौरान एजेंसी ने अबतक काफी आतंकियों को गिरफ्तार किया हैं जो भी PFI पॉपुलर फण्ड ऑफ़ इंडिया से जुड़े हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
घर से कई हथियार बरामद
NIA अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुबारक PFI सदस्य होने के साथ मार्शल आर्ट व हिट स्क्वाड ट्रेनर भी है। वह केरल उच्च न्यायालय में वकील के रूप में प्रैक्टिस करता है। (Maulana) तलाशी के दौरान उसके घर से बैडमिंटन रैकेट बैग में छुपाकर रखी गई कुल्हाड़ी, तलवार सहित कई हथियार बरामद किए गए। बता दें कि एनआईए ने अपनी छापेमारी के दौरान पीएफआई के कई जोनल प्रमुखों और चाकू, खंजर, तलवार व अन्य प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल करने में प्रशिक्षित 15 फिजिकल ट्रेनरों के आवासों की भी तलाशी ली। NIA द्वारा PFI के सभी ठिकानो पर छापेमारी जारी हैं| PFI से जुड़े हर व्यक्ति को NIA अपनी छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर रही हैं|