सिरसा। (सतीश बंसल) जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला व इनेलो के (Karan Chautala) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती ने मंगलवार को जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को आगामी 7 जून को सिरसा जिले में आने वाली परिवर्तन यात्रा के स्वागत संंबंधी अपील की। गांव अरनियांवाली, रंधावा, रुपाणा, लुदेसर, हंजीरा, कुताना, बरासरी, रायपुरिया, रूपावास, निर्बाण, बकरियांवाली, गुडिय़ाखेड़ा, ढूकड़ा, जमाल, बरूवाली व माधोसिंघाना आदि में ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश की वर्तमान गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफलसाबित हुई है और इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए मतदाताओं का आशीर्वाद अनिवार्य है।
ये भी पड़े – अरूट महाराज के बताए सिद्धांतों पर चले समाज के लोग: सुनीता सेतिया
उन्होंने कहा कि आज पूरे हरियाणा में इनेलो की परिवर्तन यात्रा के प्रति लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है और आगामी 7 जून को यह परिवर्तन यात्रा सिरसा में प्रवेश करेगी जिसका अभूतपूर्व स्वागत होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर इस परिवर्तन यात्रा का अभिनंदन करें। (Karan Chautala) इनेलो नेता कर्ण चौटाला ने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जिस भी जिले से होकर गुजरे हैं, उन्हें वहां यही शिकायत मिली है कि उनके जिले में न तो बेहतर अस्पताल हैं और न ही स्कूल।
जहां स्कूल और अस्पताल हैं वहां न तो अध्यापक हैं और न ही चिकित्सक। कर्ण चौटाला ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले विस चुनावों में जनता के आशीर्वाद से सत्ता परिवर्तन होगा और इनेलो सत्तासीन होगी। इनेलो के सत्तासीन होते ही प्रदेश के चहुंमुखी विकास का कार्य आरंभ किया जाएगा। वहीं इनेलो के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश भारती ने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार का दिवालिया पिटा हुआ है। गरीबों-जरूरतमंदों को सरकार सुविधाएं देने का दंभ भर रही है और लंबे चौड़े दावे केवल दावे साबित हो रहे हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग अपने हक अधिकार को लेकर सडक़ों पर हैं और बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ सिरसा जिले में प्रवेश करने वाली इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने का भी आह्वान किया। (Karan Chautala) इस अवसर पर उनके साथ विनोद बेनीवाल, धर्मवीर नैन, महेंद्र बाना, रमन मेहता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।