सिरसा।।(सतीश बंसल) जय श्री राधे निष्काम सेवा मंच के तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर (magician Shankar Samrat) के जन्मदिन पर आरकेपी नेहरू पार्क वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी व खाद्य सामग्री वितरित की गई। विद्यालय के निदेशक अजय अग्रवाल व नरेश गोयल ने बताया कि आज का कार्यक्रम मुख्य प्रेरक समाजसेवी सुमन मित्तल और मुख्य सहयोगकर्ता नरेश धमीजा के सौजन्य से आयोजित किया गया।
ये भी पड़े-साइंस स्किट/ड्रामा में Rupavaas School खण्ड में रहा प्रथम
सुमन मित्तल ने जादूगर शंकर सम्राट (Magician Shankar Samrat) को जन्मदिन की बधाई देते हुए जादू की कला को सारे संसार में फैलाने के लिए उन्हें साधुवाद दिया। मित्तल ने कहा कि जरूरतमंदों के साथ जन्मदिन मनाना बहुत ही नेक कार्य है।
कार्यक्रम में वेद प्रकाश मल्होत्रा, उमेश मल्होत्रा, प्रेम नरुला, राजन शिल्पी ग्रोवर, एमपी गर्ग, डा. राज कुमार गुप्ता, सुमन धमीजा, दिव्या मित्तल, पूनम मेहता, निर्मला, नरेश धमीजा, सुमन मित्तल, अन्य शिक्षक तथा बच्चे शामिल हुए। विद्यालय के प्राइमरी विंग के सभी बच्चों को स्टेशनरी तथा खाद्य सामग्री बांटी गई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?