सिरसा।।(सतीश बंसल इंसां )स्व. संत लाल चमड़िया मेमोरियल ट्रस्ट सिरसा के तत्वावधान में रानियां रोड स्थित श्रवण वाणी विकलांग केंद्र में स्व. राधेश्याम मित्तल की पुण्य स्मृति में सभी दिव्यांग बच्चों को स्टेशनरी (Stationary) और खाद्य सामग्री वितरित की गई। प्रवक्ता विश्व बंधु गुप्ता ने बताया कि सेवा कार्य के लिए आर्थिक सहयोग राधेश्याम मित्तल के पुत्र व ट्रस्ट के सचिव सुमन मित्तल द्वारा दिया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष डा. राज कुमार गुप्ता व कार्यक्रम में सभी ने राधेश्याम को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेवा कार्य के लिए सुमन मित्तल को साधुवाद दिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सुमन मित्तल ने बताया कि उनके माता पिता भी अपने जीवन काल में इस केंद्र पर बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समय समय पर सेवा कार्य करते रहते थे और उन्हें दिव्यांग बच्चों की सहायता करके बहुत प्रसन्नता होती है। इस अवसर पर बाबू राम मित्तल, प्रेम नरुला, विश्व बंधु गुप्ता, डा. राज कुमार गुप्ता, सुमन मित्तल, केंद्र का स्टाफ तथा सभी बच्चे उपस्थित रहे। केंद्र के इंचार्ज आर के पाल ने सभी का स्वागत किया। (Stationary)
ये भी पड़े-तीन दिवसीय 56वीं Haryana School State Tournament 2023 संपन्न